Super Cyclone Amphan : आ रहा है सदी का पहला सुपर साइक्लोन, ओडिशा-बंगाल में तबाही का खतरा

Super Cyclone Amphan - आ रहा है सदी का पहला सुपर साइक्लोन, ओडिशा-बंगाल में तबाही का खतरा
| Updated on: 19-May-2020 09:09 AM IST
नई दिल्ली।  भारत में इस सदी का पहला सुपर साइक्लोन आने वाला है। 'अम्‍फान’नाम का ये सुपर साइक्‍लोन (Super Cyclone Amphan) 20 मई यानी कल पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। 20 साल के बाद भारत पर किसी सुपर साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले साल 1999 में सुपर साइक्लोन ने ओडिशा में तबाही मचाई थी। सुपर साइक्लोन की कैटेगरी में उस तूफान को रखा जाता है जिसकी रफ्तार 240-250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो। यहां पढ़ें सुपर साइक्लोन की ताजा अपडेट:-

कितना खतरनाक है तूफान

मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्‍टर जनरल मृत्‍युंजय मोहापात्र ने जानकारी दी है कि चक्रवात अम्‍फान का रास्‍ता 2019 में आए बुलबुल तूफान की तरह है। लेकिन, जब यह जमीन पर टकराएगा तो 1999 के सुपर साइक्‍लोन फानी के जितना प्रचंड नहीं रहेगा।

मौजूदा हालात

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में सुपर साइक्लोन 'अम्‍फान’ का असर दिखना शुरू हो गया है। तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। शाम तक हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी। इसके बाद 20 मई की सुबह के बाद तूफान की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को पार कर जाएगी।

अभी कहां पहुंचा है तूफान

भारत मौसम विभाग के फिलहाल ये तूफान दक्षिणी बंगाल की खाड़ी से लगे पश्चिम-मध्य और मध्य हिस्सों के ऊपर है जो पारादीप (ओडिशा) के करीब 600 किलोमीटर दक्षिण, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 750 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में है।

हवा की रफ्तार

19 मई की सुबह से ओडिशा में 65 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। हवा की रफ्तार लगातार बढ़ सकती है। सोमवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। जबकि जिस दिन ये तूफान तट से टकराएगा उस दिन हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

ओडिशा-पश्चिम बंगाल में बारिश

ओडिशा के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश शुरू हो गई है। यहां के 12 जिलों में तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। राज्य के 12 तटीय जिले गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खुर्दा और नयागढ़ में हाई अलर्ट है। चक्रवात के कारण उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिले, कोलकाता, पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली सहित गंगाई पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में 19 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।