उतर प्रदेश: दूल्हा नहीं पढ़ पाया हिंदी अखबार, दुल्हन ने दरवाजे पर बारात पहुंचते ही तोड़ दी शादी
उतर प्रदेश - दूल्हा नहीं पढ़ पाया हिंदी अखबार, दुल्हन ने दरवाजे पर बारात पहुंचते ही तोड़ दी शादी
|
Updated on: 25-Jun-2021 04:22 PM IST
UP: आपने शादी टूटने की बहुत सारी वजहें सुनी व देखी होंगी लेकिन यूपी के औरैया जनपद में दूल्हे द्वारा हिंदी का अखबार न पढ़ पाने की वजह से शादी टूट गई और दूल्हे पक्ष के खिलाफ केस रजिस्टर्ड भी हो गया। बिना चश्मे के नहीं पढ़ पाना लड़के के लिए अभिशाप बन गया और शादी भी टूटी। दुल्हन भी न मिली और लड़की पक्ष की तरफ से केस भी दर्ज हो गया। दरअसल, जिस घर में 2 दिन पूर्व मंगलगीत गाए जा रहे थे। वहीं घर के दरवाजे पर बारात पहुंचते ही लड़के को द्वारचार के दौरान चश्मे में देख कर सभी के होश उड़ गए। दरअसल, लड़की वालों ने जो आरोप लगाया वह लड़के को बिना चश्मे के कुछ दिखाई नहीं देता।पूरा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर औरैया कोतावली क्षेत्र के ग्राम जमालीपुर का है। इस गांव में रहने वाले अर्जुन सिंह ने अपनी बेटी अर्चना की शादी शिवम निवासी बंशी थाना अछल्दा में तय की।इसके बाद सारी तैयारियों के साथ लग्न उत्सव एवं शादी की तारीख भी तय हो गई। इस पर लड़की वालों ने अपनी तैयारियां कर ली।दहेज में मोटरसाइकिल व नकदी देकर लगुन चढ़ाई गई। इसके बाद तय तारीख 20 जून को जब बारात घर पर आई तो दूल्हे द्वारा इस दौरान लगातार पूरे समय नजर का चश्मा लगाए रहने की वजह से घर की महिलाओं को संदेह एवं लड़की के पिता को चश्मे को लेकर शक हुआ।इस पर द्वारचार के दौरान शादी कराने वाले बिचौलिए से चश्मा हटाने के लिए कहा गया। इस पर जब लड़के से यानी दूल्हा बने शिवम से मांगलिक कार्य करने को कहा तो वह बिना चश्मा के देख ही नहीं सकता था। उसकी नजर काफी कमजोर थी।यह देख-सुनकर वधू यानी अर्चना के द्वारा शादी करने से मना कर दिया गया जिस पर लड़की पक्ष के सभी लोगों ने एकमत होकर लड़का पक्ष से शादी करने से मना कर दिया गया तथा दहेज इत्यादि में दिए गए नकद व गाड़ी को वापस करने तथा जो भी शादी में खर्चा हुआ, सभी की वापसी की मांग की। लड़के पक्ष द्वारा कुछ भी देने से मना कर दिया गया जिस पर लड़की पक्ष द्वारा कोतवली औरैया में तहरीर देकर केस दर्ज करवाया है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।