Lok Sabha Election: 'जितनी ऊंचाई पर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है पतन' अखिलेश का BJP पर हमला

Lok Sabha Election - 'जितनी ऊंचाई पर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है पतन' अखिलेश का BJP पर हमला
| Updated on: 03-Jun-2024 06:45 PM IST
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण समाप्त होने के बाद अब परिणाम आने में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी(SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बयान सामने, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(BJP) पर तीखा हमला किया। उन्होंने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्न 'एक्स' पर अपने हैंडल से पोस्ट में लिखा, 'जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है उसका पतन, भाजपा कई दोषों के लिए ज़िम्मेदार है।" 

'सामाजिक रूप से सौहार्द बिगाड़ा व भाईचारा खत्म किया'

सपा सु्प्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी यानी BJP पर हमलावर होते हुए पोस्ट में लिखा कि बीजेपी ने देश में सामाजिक रूप से सौहार्द बिगाड़ा व भाईचारा खत्म किया, जाति के खिलाफ जाति; संप्रदाय के खिलाफ संप्रदाय लड़वाए। आगे पोस्ट में लिखा, " आपराधिक रूप से ऐसे लोगों को मंत्री पद दिया और बनाए भी रखा जिन्होंने किसानों की हत्या की, जो महिलाओं पर अत्याचार के दोषी हैं। 

'केयर फंड के नाम के आगे पीएम के नाम का इस्तेमाल करके...'

सपा चीफ ने नैतिकता को लेकर भी भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा," नैतिक रूप से चंदे का पैसा खा गए, केयर फंड के नाम के आगे पीएम के नाम का इस्तेमाल करके बाद में हिसाब देने से मना कर दिया, अपराधियों को शामिल करके उनके कुकृत्यों पर पर्दा डाला।" उन्होंने आगे लिखा कि हाथरस की बेटी के बलात्कार हत्या व कानपुर देहात कांड में जहां मां बेटी को झोपड़ी में जिंदा जलाकर मार डाला ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं। 

"चुनाव का नतीजा 'मतगणना' से आएगा, 'मनगणना' से नहीं"

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने एक अलग पोस्ट में लिखा, "चुनाव का नतीजा 'मतगणना' से आएगा, 'मनगणना' से नहीं!'मन की बात' चुनाव पर लागू नहीं होती, वहां 'जन की बात' चलती है और जब जागरुक जनता चौकन्नी होती है तो किसी की भी मनमानी नहीं चलती है।"

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।