Facebook-Jio Deal- : भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे बड़ा FDI, जानिए देश की 5 बड़ी टेक डील के बारे में..

Facebook-Jio Deal- - भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे बड़ा FDI, जानिए देश की 5 बड़ी टेक डील के बारे में..
| Updated on: 22-Apr-2020 02:48 PM IST
नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) ने जियो (Reliance Jio) में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो गई है। भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में यह सबसे बड़ा एफडीआई है। इस डील के बाद जियो की वैल्यूएशन (Reliance Jio Valuation) बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गई है। आपको बता दें कि ग्राहकों के लिहाज से रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2019 तक रिलायंस जियो के पास 37 करोड़ ग्राहक थे। वहीं 33।2 करोड़ ग्राहकों के साथ दिसंबर महीने में वोडाफोन-आइडिया दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी थी। दिसंबर 2019 में 32.72 करोड़ ग्राहकों के साथ भारती एयरटेल तीसरी सबसे बड़ी कंपनी थी।

आइए जानें 5 बड़ी टेक डील के बारे में।।।

(1) Jio-Facebook Deal- फेसबुक और जियो के बीच पार्टनरशिप कई मामलों में महत्वपूर्ण है। किसी टेक्नोलॉजी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सेदारी के लिए दुनिया भर में यह सबसे बड़ा निवेश है। भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में यह सबसे बड़ी एफडीआई है। मार्केट कैपटीलाइजेशन की बात करें तो जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है।  2016 में शुरू हुई जियो का पूरा नेटवर्क 4जी पर आधारित है जबकि दूसरी कंपनियों के पास 2जी, 3जी और 4जी का मिश्रण है। इस डील के बाद जियो का वैल्यूएशन 4।62 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा।

(2) Walmart-Flipkart Deal-  मनीकंट्रोल के मुताबिक, मई 2018 में, अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल कारोबार करने वाली कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का 77 फीसदी हिस्सा 1600 करोड़ डॉलर में में खरीदा। इस सौदे से न केवल फ्लिपकार्ट की कीमत 2080 करोड़ डॉलर थी, बल्कि यह उस समय का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स डील भी थी।पांच साल पहले जब एक और अमरीकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने भारत में कदम रखे तो तब से ही फ्लिपकार्ट पर दबाव बनने लगा था। अमेजन भी फ्लिपकार्ट को ख़रीदने की इच्छुक थी, लेकिन वॉलमार्ट का दांव कामयाब रहा और वो फ्लिपकार्ट को ख़रीदने में कामयाब रही, जिसका इस्तेमाल भारत में लगभग 10 करोड़ लोग करते हैं।

(3) OYO- साल 2019 में, देश की होटल सेक्टर की कंपनी OYO ने पुष्टि की कि वह अपने निवेशकों से 1500 करोड़ डॉलर (करीब 1।05 लाख करोड़ रुपये) जुटाएगी। वहीं, कंपनी के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल 70 करोड़ डॉलर (4900 करोड़ रुपये) निवेश करेंगे।

(4) PaytM- साल 2018 में दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने भारत में डिजिटल पेमेंट्स स्टार्टअप पेटीएम में 2500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीद थी। बफे का भारत में यह पहला निवेश है। पेटीएम के प्रमुख निवेशकों में जापान की सॉफ्टबैंक और चीन की अलीबाबा ग्रुप जैसी कंपनी भी शामिल हैं।

(5) Zomato-Uber Eats Deal- साल 2020 की शुरुआत में जोमैटो ने फूड डिलीवरी करने वाली अमेरिकी कंपनी उबर ईट्स के भारतीय कारोबार को खरीदा। इस स्टॉक डील के तहत उबर को जोमैटो के 9।99% शेयर मिले। जोमैटो के वैल्यूएशन के हिसाब से इतने शेयरों की कीमत (35 करोड़ डॉलर) करीब 2,500 करोड़ रुपये है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।