Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे में बाल-बाल बची इस BJP नेता की जान, बताया- कैसा था बादल फटने के बाद का मंजर

Amarnath Cloudburst - अमरनाथ हादसे में बाल-बाल बची इस BJP नेता की जान, बताया- कैसा था बादल फटने के बाद का मंजर
| Updated on: 09-Jul-2022 12:59 PM IST
Amarnath Cloudburst: तेलंगाना से भाजपा विधायक टी. राजा. सिंह अब उस पल को नहीं भूल पा रहे हैं, जब शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने के बाद अफरातफरी मच गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. उनकी आंखों के सामने अब भी वह मंजर घूम रहा है जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं. हादसे के वक्त टी. राजा सिंह भी वहीं थे. वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए. उन्होंने मीडिया को शुक्रवार रात बातचीत के दौरान वहां का खौफनाक मंजर बताया.

पहाड़ियों से देखा बादल फटते हुए

राजा सिंह हेलीकॉप्टर से अमरनाथ पहुंचे थे. उनके साथ उनका परिवार भी था. अचानक मौसम बिगड़ने पर राजा सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने पहाड़ियों से उतरने के लिए खच्चरों का इस्तेमाल करने का फैसला किया. राजा सिंह ने बताया कि, 'हमने महसूस किया कि मौसम अचानक बदल गया है और बिगड़ गया है. उन परिस्थितियों में हेलिकॉप्टर सेवा भी रद्द कर दी जाती, इसलिए हमने खच्चरों का उपयोग करके पहाड़ियों पर से उतरने का फैसला किया. मैंने पहाड़ियों से करीब एक किलोमीटर नीचे बादल फटते देखा. कई तंबू बाढ़ में बह गए.'

अब भी फंसे हैं बहुत लोग

राजा सिंह ने बताया कि, विधायक होने की वजह से मुझे विशेष सुरक्षा मिली थी. इसलिए सेना ने परिवार को श्रीनगर पहुंचाने में मदद की. उन्होंने कहा कि बेशक मैं निकल आय़ा हूं, लेकिन तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों के बहुत लोग अब भी वहां फंसे हुए हैं. सिंह के अनुसार, शुक्रवार को दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.

कम से कम 50 लोगों के बहने की बात कही 

सिंह ने कहा, 'पहाड़ियों से पानी बह रहा था और कुछ तंबुओं में घुस गया. मेरा अनुमान है कि बाढ़ में कम से कम 50 लोग बह गए. अमरनाथ गुफा में सेना बहुत अच्छा काम कर रही थी. लेकिन वे इस तरह की परिस्थितियों में असहाय थे और अंधेरा भी था.' शुक्रवार को घटनास्थल पर मौजूद रहे एक अधिकारी ने कहा था कि करीब 40 लोग लापता हैं जबकि पांच को बचा लिया गया है. प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि 30 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को इस त्रासदी के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और बचाव अभियान खत्म होने के बाद इसे फिर से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।