राजस्थान: पात्र को लाभ मिले तभी योजनाओं की सार्थकता है -चिकित्सा मंत्री

राजस्थान - पात्र को लाभ मिले तभी योजनाओं की सार्थकता है -चिकित्सा मंत्री
| Updated on: 05-Oct-2020 08:02 AM IST
जयपुर:  जिले के प्रभारी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजकीय योजनाओं की सार्थकता  तभी  है जब उनका लाभ संबंधित पात्र व्यक्तियों को मिल सके। प्रभारी मंत्री के तौर पर पहली बार भीलवाडा आये डॉ. शर्मा ने रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। 


अन्य बीमारियों को भी लेकर रहे सजग

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में अन्य गंभीर बीमारियों एवं मौसमी बीमारियों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक अस्पताल में समुचित व्यवस्था करने के साथ ही मोबाईल वेन के माध्यम से लोगों को उपचार मुहैय्या कराया जााये। उन्होंने टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने व विधायक कोष से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल सीएचसी विकसित करने, विशेष जांचों के लिए स्टॉफ को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये।  शुद्ध के लिये युद्ध के तहत लिये गये नमूनों में से अशुद्ध पाये जाने वाले  नमूनों के दुकानदारों पर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 


गांवों में शौचालयों की सफाई के लिये कार्मिक नियुक्त करें

जिला परिषद की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल में प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजकार उपलब्ध कराने वाली योजना मनरेगा की जमकर तारीफ की। योजना के तहत भीलवाडा के प्रदेशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को भी सराहा। उन्होंने औसत रोजगार दिवस बढाने, औसत भुगतान कायम रखने एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के जॉबकार्ड बनाने के लिये विषेष अभियान चलाने के निर्देश दिये।  गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई के लिए नरेगा के माध्यम से सफाई कार्मिक नियुक्त करने को भी कहा।  राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं के लिये अलग से टॉयलेट की व्यवस्था के निर्देश भी दिये। 


सिलिकोसिस से बचाव के उपाय हों

खान तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनन क्षेत्रों में कार्य करने वाले एवं निवासरत लोगों में सिलिकोसिस बीमारी का फैलाव रोकने के प्रयास किये जायें।  खान मालिकों को खान मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कर इस बीमारी से बचने के उपाय करने को कहा जाये।  राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता से कोई भी पीडित वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाये। 


दिव्यांगों के लिये विशेष शिविर आयोजित हों

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर राहत प्रदान करने के लिये विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने विधानसभा वार दिव्यांगों के आंकडे एकत्र कर उसी अनुरुप शिविरों की योजना तैयार करने को कहा।  उन्होंने पालनहार योजना को निराश्रित बच्चों के लिये वरदान बताते हुए कहा कि एक भी पात्र बालक इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। 


अवैध बजरी खनन व परिवहन को लेकर जताई नाराजगी

प्रभारी मंत्री ने जिले में अवैध रुप से बजरी के खनन एवं परिवहन की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बजरी माफिया को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। बनास नदी से लगते पुलिस थानों की विशेष गश्त, खान विभाग की विजिलेंंस टीम की प्रभावी कार्यवाही एवं परिवहन विभाग की ओर से नियमानुसार भारी जुर्माने के माध्यम से बजरी माफिया पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि बजरी माफिया के विकसित होने से ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों में बढोतरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है।  

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।