Special: बैंक में 82 रुपये लूटने पहुंचा चोर, कर्मियों से पुलिस को बुलाने का किया अनुरोध! जेल जाने पकड़ा जिद

Special - बैंक में 82 रुपये लूटने पहुंचा चोर, कर्मियों से पुलिस को बुलाने का किया अनुरोध! जेल जाने पकड़ा जिद
| Updated on: 11-Mar-2023 01:46 PM IST
आपने चोरी की कई बड़ी वारदातों के बारे में सुना होगा, कई ऐसी फिल्में देखी होंगी जिसमें चोरी की प्लानिंग और बड़ी घटनाएं होते हुए दिखाई जाती हैं. पर असल जिंदगी की घटनाओं के बारे में जब आप सुनते होंगे तो होश उड़ जाते होंगे. हाल ही में अमेरिका के एक चोर ने ऐसी घटना (American robber rob bank for 82 rupees) को अंजाम दिया जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है. उसे जेल जाने की इतनी बेताबी थी कि वो चंद रुपयों के लिए चोरी करने पहुंच गया.

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 65 साल के डॉनल्ड सैंटाक्रॉस (Donald Santacroce) ने हाल ही में सबसे अजीबोगरीब चोरी (Weird robbery) की घटना को अंजाम दिया है जिसके खूब चर्चे हो रहे हैं. अमेरिका के उटाह (Utah man 1 dollar robbery) में रहने वाले डॉनल्ड बीते सोमवार को सॉल्ट लेक सिटी में साउथ मेन स्ट्रीट पर स्थित वेल्स फार्गो बैंक पहुंचे और वहां बैठे कैशियर को एक नोट दे दिया जिसमें लिखा था- “प्लीज मुझे 1 डॉलर (82 रुपये) दे दो.”

1 डॉलर चुराने पहुंचा शख्स

बैंक कर्मी को लगा कि वो मजाक कर रहे हैं, इसलिए उसने संदेश को गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि, उसने उन्हें 1 डॉलर दे दिया और वहां से जाने को कहा. मगर डॉनल्ड ने कहा कि अभी-अभी उन्होंने बैंक लूटा है, इसलिए कर्मी तुरंत ही पुलिस को बुलाए. जब कर्मियों ने इस मांग को हंसी में टाल दिया तो फिर वो बैंक की लॉबी में ही बैठ गए और पुलिस का इंतजार करने लगे. उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों से कहा कि उन्हें शुक्र मनाना चाहिए कि उनके पास बंदूक नहीं है. पुलिस को आने में देर हो रही थी तो डॉनल्ड झुंझला भी रहे थे.

जेल में बंद होने के लिए की चोरी

जब पुलिस ने आकर उन्हें गिरफ्तार किया तो डॉनल्ड ने कहा कि उन्हें फेड्रल जेल में ही बंद किया जाए और निकलने ना दिया जाए, क्योंकि अगर वो निकलेंगे तो फिर किसी बैंक में ऐसी ही चोरी डालेंगे. उन्होंने बताया कि वो सिर्फ फेड्रल जेल में बंद होने के लिए चोरी करने आए थे, इसलिए उन्होंने ज्यादा पैसों की डिमांड नहीं की. शख्स ने ये नहीं बताया कि आखिर उसका मकसद क्या था, वो क्यों चोरी के लिए आया था. रिपोर्ट के मुताबिक वो जेल से अबतक छूट चुके हैं, ऐसे में वो आगे भी इस तरह की चोरी को अंजाम दे सकते हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।