CONSTITUTION OF INDIA: हैरान कर देगा दल-बदलू नेताओं का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मजबूरन बनाना पड़ा था ऐसा कानून

CONSTITUTION OF INDIA - हैरान कर देगा दल-बदलू नेताओं का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मजबूरन बनाना पड़ा था ऐसा कानून
| Updated on: 30-Jan-2022 10:21 AM IST
कह सकते हैं कि आजाद भारत की राजनीति जितनी पुरानी है, उससे थोड़ी ही कम पुरानी है 'दल-बदल' की राजनीति. दशकों से भारत में दल-बदलू नेताओं का जलवा रहा है, जिन्‍होंने सरकारें गिरवाईं भी हैं और बनवाईं भी हैं. यहां तक कि दल-बदलू नेताओं के कारण मुख्‍यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक की कुर्सी दांव पर लगी है. यहां तक कि कुछ मामले तो ऐसे हुए जब इन कुर्सियों पर बैठे नेताओं को दल-बदलू सीएम या पीएम तक कह दिया गया. खैर, नेताओं के निजी स्‍वार्थ के लिए दल-बदलने की इस पृथा पर रोक लगाने के लिए एक कानून तक बनाना पड़ा, जिसे दल-बदल विरोधी कानून के नाम से जाना जाता है. 

बहुत पुराना है दल-बदलुओं का इतिहास 

पार्टी बदलने वाले नेताओं की देश में कभी कमी नहीं रही है, फिर चाहे बात आज के समय की हो या आजादी के कुछ ही समय बाद की. अपने राजनीतिक और निजी लाभ के लिए सांसद-विधायक से लेकर छोटे-बड़े नेता दल बदलते रहे हैं. दल-बदलुओं का इतिहास उठाकर देखें तो 1957 से 1967 के बीच 542 सांसद/विधायक ने अपने दल बदले. लेकिन इसके बाद एक ऐसा रिकॉर्ड कायम हुआ, जिसने इस बात की गंभीरता से जरूरत जताई कि देश में दल-बदल कानून लाया जाए. 

बन गया रिकॉर्ड 

दल-बदलुओं के इतिहास में साल 1967 कमाल का रहा. इस साल तो वर्ष में होने वाले 365 दिनों से ज्‍यादा मामले दल-बदल के आए. इस साल 430 बार सांसद/विधायक ने अपने दल बदले. इसमें हरियाणा के एक विधायक गयालाल के नाम भी एक रिकॉर्ड बना. उन्‍होंने 15 दिन में 3 बार पार्टी बदली और इतना ही नहीं एक दिन तो ऐसा रहा जिसमें उन्‍होंने 2 बार पार्टी बदल ली. वे पहले कांग्रेस से जनता पार्टी में गए. फिर वापस कांग्रेस में आए और 9 घंटे बाद फिर से जनता पार्टी में लौट गए. तभी से देश में 'आया राम-गया राम' का जुमला मशहूर हुआ. दल-बदल की ऐसी राजनीति के कारण 16 महीने में 16 राज्यों की सरकारें भी गिर गईं. 

कहा गया दल-बदलू पीएम 

जुलाई 1979 में तो ऐसी राजनीतिक घटना हुई जिसके कारण देश का प्रधानमंत्री ही बदल गया. जनता पार्टी में इतनी जबरदस्‍त दल-बदल हुई कि  लोक दल पार्टी के चौधरी चरणसिंह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन हो गए थे. वे पहले कांग्रेस में थे और बाद में उन्‍होंने अपनी पार्टी बनाई थी. दल-बदल के कारण कुर्सी मिलने की इस घटना की चलते उन्‍हें भारत का पहला 'दल-बदलू प्रधानमंत्री' कहा जाता है.

बनाना पड़ा कानून 

दल-बदल की इन बढ़ती घटनाओं ने जब राजनीति में भारी उथल-पुथल मचा दी तो 1985 में आज ही के दिन यानी कि 30 जनवरी को लोक सभा ने दल बदल विरोधी कानून पारित कर राजनीतिक दलबदलुओं के स्वत: अयोग्य होने का रास्ता साफ कर दिया. इस अधिनियम में कुछ ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनके तहत दल-बदल करने वाले नेता की संसद/विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो जाएगी. हालांकि इतने नियम-कानून बनाने के बाद भी दल-बदल की राजनीति कभी खत्‍म नहीं हो पाई. उल्‍टे चुनावों का समय आते ही इसमें भारी उछाल देखने को मिलता है. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।