Mastermind Babita: यह है झुंझुनूं की शातिर बबीता, जिसने लुटवा दिया खुद का घर

Mastermind Babita - यह है झुंझुनूं की शातिर बबीता, जिसने लुटवा दिया खुद का घर
| Updated on: 30-Jun-2020 10:25 PM IST
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में लुटेरी दुल्हन के मामले तो खूब सामने आए हैं। अब नया मामला उनसे अलग है। हमीरी रोड स्थित राइका कालोनी में हुई लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मकान मालकिन सुमित्रासिंह की पुत्रवधू बबीता ने अपने ननिहाल में रिश्ते में मामा के साथ मिलकर लूट का षडय़ंत्र रचा था। बबीता के कहने पर ही यह लूट हुई थी। इस खुलासे के बाद हर कोई अचरज में है। 

एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि 12 जून की रात दो बजे शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कालोनी में सुमित्रा के मकान में हथियारों से लैस चार नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे। वहां पर मौजूद मकान मालिकन सुमित्रा , पुत्रवधू बबीता व सुमित्रा की बेटी डिंपल व दोहिते को बंधक बनाकर स्टोररूम में बंद कर दिया।


लाखों रुपए के जेवरात व 40 हजार रुपए नकदी लूट ले गए। पुलिस ने लगातार अनुसंधान कर मामले में लिप्त पाए जाने पर मुकेश राजपूत व दीपक राजपूत निवासी खरक कलां (भिवानी) तथा नकुल जाट निवासी गरनावठी (कलानौर) जिला रोहतक को 25 जून को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई तो घटना में परिवार के किसी नजदीकी व्यक्ति के होने का शक हुआ। आरोपी मुकेश के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो उसे वाट्सएप में आरोपी व पीडि़त परिवार की बहू बबीता के बीच चेट होने से शक यकीन में बदल गया। जब सख्ती से आरोपी मुकेश से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि रिश्ते में वह बबीता राजपूत का मामा लगता है और उसके कहने पर ही इस लूट को उन्होंने अंजाम दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू बबीता राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।


लूटा गया माल बरामद

एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर उनके निवास स्थान गांव खरक कलां व गरनावठी से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी मुकेश कुमार से दो बड़ी आड़, एक छोटी आड़, दो बाजूबंद, दो बंगड़ी, दो पुंछी, एक रखड़ी, दो पैंडल, एक हथफूल, तीन जोड़ी कानों के बाले, एक जोड़ी झालर बाला, दो नथ, एक अंगूठी, दो चांदी के नारियल बरामद किए गए हैं। आरोपी नकूल से चांदी के दस सिक्के, 21 अंगूठियां चांदी की, एक चांदी का कड़ा व दो जोड़ छड़ बरामद की गई है। बरामद माल की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। आरोपी मुकेश व दीपक से महिलाओं के लुटे गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। शेष रहे माल की बरामदगी को लेकर अनुसंधान जारी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।