ट्रंप का खौफ: TikTok की प्रतिद्वंद्वी कंपनी ने हांगकांग से सिंगापुर शिफ्ट किया अपना सर्वर
ट्रंप का खौफ - TikTok की प्रतिद्वंद्वी कंपनी ने हांगकांग से सिंगापुर शिफ्ट किया अपना सर्वर
|
Updated on: 18-Aug-2020 06:44 AM IST
बीजिंगः BIGO टेक्नोलॉजी जो कि चीनी ऐपमेकर कंपनी बाइटडांस (ByteDance) की एक छोटी प्रतिद्वंद्वी (Smaller Rival) है अब उसका सर्वर हांगकांग से सिंगापुर शिफ्ट किया जा रहा है। BIGO के सर्वर के हांगकांग से सिंगापुर ट्रांसफर होने के कई कारण हैं। पहला तो ये है कि हांगकांग में हाल ही में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है जिसके चलते वहां पर कई सारे नए रेगुलेशन्स लागू हुए हैं। कंपनी ने यह कदम साल की शुरुआत में नई दिल्ली और पेचिंग के बीच हुए बड़े तनाव के चलते उठाया है जिसके बाद भारत ने चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया था। एक कारण ये भी है कि अमेरिका ने इन दिनों चीनी कंपनियों पर निगरानी तेज कर दी है जो उसे काफी मुनाफा कमाकर देती थीं। वहीं, इस तरह के ऐप्स पर यूजर्स के पर्सनल डेटा चीनी सरकार को देने के भी आरोप लगे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने धमकी दी है कि अमेरिका को इस तरह की चीनी कंपनियों पर अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने चाहिए। ऐसी कंपनियों पर और अधिक दवाब बनाने की जरूरत है। हालांकि अभी तक अमेरिका ने BIGO पर बैन नहीं लगाया है। लेकिन हो सकता है कि अमेरिका BIGO के खिलाफ भी कदम उठाए।हाल ही में BIGO के अधिकारी Mike Ong ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें डर है कि इस आर-पार की लड़ाई में कहीं हम लोग न फंस जाएं। BIGO के वाइस प्रेसीडेंट Mike Ong ने कहा, कई बार यह दुर्भाग्यपूर्ण होता है कि हमारा इस बात पर कोई नियंत्रण नहीं रहता है कि दूसरे क्या सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से हांगकांग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू हुआ है, जिसके तहत सरकार कंपनी से डेटा की मांग कर सकती है तब से यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। लिहाजा बीगो के ऑफिस को सिंगापुर शिफ्ट किया जा रहा है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।