PM Modi In Varanasi: आज PM मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा- 19000 करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi In Varanasi - आज PM मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा- 19000 करोड़ की देंगे सौगात
| Updated on: 17-Dec-2023 09:40 AM IST
PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वह काशी और पूर्वांचल को करोड़ों की सौगात देंगे. पीएम मोदी 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम सवा पांच बजे नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी यहीं से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे पहले वो विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे. पीएम मोदी काशी और पूर्वांचल को जिन परियोजनाओं की सौगात देंगे, उनमें सड़क और पुल, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं.

स्वर्वेद महामंदिर का करेंगे उद्घाटन

इसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल हैं. इसके अलावा 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री वाराणसी के चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण करेंगे. वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

काशी में करीब 25 घंटे रहेंगे PM मोदी

इस दौरान पीएम मोदी यहां 25 हजार कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना है. प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. मोदी रविवार दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे, जिसके बाद वह काशी में लगभग 25 घंटे तक रहेंगे.

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

  • लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर 4 लेन और 2 रेल उपरगामी सेतु
  • 20 ग्रामीण और नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण
  • पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड एवं पुलिस लाइन में 150 बेड की क्षमता की बैरक
  • अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण
  • न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन के मध्य डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
  • बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण
  • इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन
  • जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन
  • बैतालपुर, देवरिया पेट्रोलियम डीपो में सुविधाओं का विस्तारीकरण
  • शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
  • चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर पार्क
  • मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम टर्मिनल
  • वाराणसी भदोही एनएच 731बी (पैकेज 2) का चौड़ीकरण
  • जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाएं
  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड वाला क्रिटिकल केयर अस्पताल
  • 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
  • दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नवीन समेकित माध्यमिक आवासीय विद्यालय
  • वाराणसी में 8 गंगा घाटों का पुनर्विकास
  • वाराणसी शहर में अलईपुर एवं नक्खीघाट के पास रेल लाइन पर सब वे
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।