दिल्ली सरकार लाई नया स्कूल: फौज में भर्ती होने की दी जाएगी ट्रेनिंग, एडमिशन से लेकर फीस तक जानें सबकुछ

दिल्ली सरकार लाई नया स्कूल - फौज में भर्ती होने की दी जाएगी ट्रेनिंग, एडमिशन से लेकर फीस तक जानें सबकुछ
| Updated on: 22-Mar-2022 02:56 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 मार्च यानी शहीद दिवस से पहले दिल्ली के छात्रों के लिए एक बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने बताया है कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने जिस सैनिक स्कूल की घोषणा की थी उसका नाम 'शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल'  होगा।

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल 23 मार्च है जिस दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों की फांसी दी गई थी। कल इन तीनों सपूतों की शहादत का दिन है। इस मौके पर दिल्ली सरकार एक महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। आपको पता है कि 20 दिसंबर 2021 को हमारी कैबिनेट ने निर्णय लेकर एलान किया था कि हम एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां फौज में जाने के लिए बच्चों की ट्रेनिंग होगी। ताकि वो एनडीए, नेवी और एयरफोर्स में जा सकें।

अंत में केजरीवाल ने कहा कि यह एक तरीका होगा दिल्लीवासियों का शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी शहादत पर नमन करने का।

जानें खासियत से लेकर एडमिशन, डेट, फीस सबकुछ

  • केजरीवाल ने कहा कि उस स्कूल का नाम हम भगत सिंह के नाम पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल रख रहे हैं।
  • यह स्कूल पूरी तरह से फ्री होगा। इस स्कूल की हर सुविधा फ्री होगी।
  • यह स्कूल रेजिडेंशियल होगा। यानी जो बच्चे इस स्कूल में दाखिला लेंगे उन्हें वहीं रहना होगा। लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे।
  • यह स्कूल झरोडा कलां में 14 एकड़ में बन रहा है और यह शहर के बीचों-बीच बिल्कुल मॉडर्न स्कूल होगा जो सभी सुविधाओं से लैस होगा।
  • जैसे फौज में ऑफिसर्स लाइक क्वालिटी सिखाई जाती है वैसे ही इस स्कूल में सिखाया जाएगा।
  • बच्चों को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए तैयारी कराई जाएगी।
  • यहां तीनों सेनाओं के रिटायर्ड अफसरों को ट्रेनिंग के लिए लाया जाएगा।
  • यह स्कूल दिल्ली में रहने वाले बच्चों के लिए होगा। यानी कोई भी बच्चा जो दिल्ली में रहता है वह इस स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इस स्कूल में नौवीं और ग्यारहवीं में दाखिले होंगे। दोनों ही कक्षाओं में 100-100 सीटों पर दाखिले होंगे।
  • इस साल से इस स्कूल में पढ़ाई शुरू होगी तो अभी तक 200 सीटों के लिए 18 हजार आवेदन आ चुके हैं।
  • 27 मार्च को नौवीं कक्षा के लिए एंट्रेंस परीक्षा होगी और 28 मार्च को 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा होगी।
  • 27 और 28 मार्च को होने वाली परीक्षा फेज वन की परीक्षा होगी जो एप्टीट्यूड टेस्ट होगी। फेज टू में इंटरव्यू होंगे जिसके बाद दाखिले होंगे।
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।