Adipurush Dialogue: डायलॉग बदलकर भी आदिपुरुष से नहीं टली मुसीबत, मनोज मुंतशिर समेत पूरी स्टारकास्ट पर FIR

Adipurush Dialogue - डायलॉग बदलकर भी आदिपुरुष से नहीं टली मुसीबत, मनोज मुंतशिर समेत पूरी स्टारकास्ट पर FIR
| Updated on: 21-Jun-2023 05:58 PM IST
Adipurush Dialogue: बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आदिपुरुष फिल्म के विवादित डॉयलॉग बदलने के बाद भी मुसीबत अभी टली नहीं है.रिलीज के बाद से डायरेक्टर ओम राउत, राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और बाकी स्टार कास्ट की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं, अब इस फिल्म के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के समक्ष एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर संजय तिवारी के द्वारा मुंबई हाई कोर्ट एडवोकेट आशीष राय, पंकज मिश्रा और दिव्या गुप्ता के माध्यम से की गई है.

एफआईआर में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर, फिल्म निर्देशक ओम राउत, अन्य सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इस शिकायत में खास तौर पर CBFC बोर्ड के द्वारा फिल्म प्रस्तुतीकरण के लिए जरूरी सर्टिफिकेट देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.

साथ ही फिल्म में से विवादित सीन एवं डायलॉग के निरीक्षण किए बगैर फिल्म निर्माता को सैद्धांतिक सर्टिफिकेट दिए जाने की जिक्र किया गया है.

CBFC पैनलिस्ट के खिलाफ जांच की मांग

शिकायत में वर्तमान सीबीएसई बोर्ड अध्यक्ष एवं अन्य पैनलिस्ट से के सैद्धांतिक रिलीज के लिए प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही बरतने की बात की गई है. इसके साथ ही CBFC बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष और अन्य पैनलिस्ट के खिलाफ जांच की मांग भी की गई है.

शिकायत में बताया गया कि फिल्म आदिपुरुष में सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 की धारा 5 (बी) के तहत जारी CBFC बोर्ड के दिशानिर्देशों के खिलाफ बहुत सारे तथ्य पाए गए है. इसके बावजूद भी फिल्म को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने एवं भारत में सिनेमाघरों में प्रसारित करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है.

हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को पहुंची ठेस

फिल्म आदिपुरुष के विवादास्पद संवाद एवं प्रस्तुतीकरण के कारण भारत के अन्य राज्यों में सनातन धर्मयों के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जा रही है. शिकायत में बताया गया कि फिल्म निर्माता एवं निर्देशक और अन्य सभी लोगों की अनैतिक कृत्य के कारण हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. भारत देश के साथ-साथ इसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखा गया है. भारत एवं नेपाल जैसे देश के रिश्तो पर भी खासा असर पड़ा है.

शिकायत में मांग की गई है कि फिल्म आदिपुरुष के सभी विवादित संवाद एवं प्रस्तुतीकरण को निकालने के पश्चात ही उसे दोबारा रिलीज करने की अनुमति प्रदान की जाए .

डायलॉग के चलते निशाने पर मनोज मुंतशिर

‘तेरी बुआ का बगीचा है’, ‘कपड़ा तेरे बाप का’ और ‘उनकी लंका लगा देंगे’ जैसे डायलॉग लिखने की वजह से मनोज मुंतशिर को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मनोज मुंतशिर ने दावा किया है कि विवादित डायलॉग जल्द बदल दिए जाएंगे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।