Beirut Blast: ट्रंप ने लेबनान धामके को बताया 'अटैक', बोले- ये तो किसी तरह का बम है

Beirut Blast - ट्रंप ने लेबनान धामके को बताया 'अटैक', बोले- ये तो किसी तरह का बम है
| Updated on: 05-Aug-2020 08:16 AM IST
वाशिंगटन। बेरूत (Beirut blasts) में मंगलवार शाम हुए भीषण बम धमाके में अब तक 73 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लेबनान (Lebanon) ने बम धमाके की वजह को पोर्ट के पास एक जहाज में इकठ्ठा करके रखा हुआ 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट (2750 tonnes of ammonium nitrate) में लगी आग को बताया है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि बेरूत में हुआ धमाका एक 'अटैक' जैसा नज़र आता है और अमेरिकी सेना के जनरल ने उन्हें बताया है कि ये किसी तरह के बम से ही अंजाम दिया गया है।

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप ने कहा- अमेरिकी सेना के कई जनरल ने मुझे बताया है कि बेरूत का धमाका किसी तरह के बम से अंजाम दिया गया है, लेबनान ने इसे हमला नहीं बताया है लेकिन ये नज़र ऐसा ही आ रहा है। ट्रंप ने आगे कहा कि ये किसी भी तरह से देखा जाए दुनिया के लिए एक नुकसान और जैसा ही है। ट्रंप ने दावा किया कि ये एक बेहद घातक हमले की तरह नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये कोई मैन्यूफैक्चरिंग के लिए इकठ्ठा सामान में हुए धमाके की तरह नज़र नहीं आ रहा है। उन्हें (लेबनान) इस घटना की झमले और बम धमाके के एंगल से भी जांच करनी चाहिए। उधर पेंटागन ने ट्रंप के बयान से जुड़े न्यूज़ एजेंसी AFP के सवाल के जवाब में इस दावे को सपोर्ट करने से इंकार करते हुए कहा कि आपको व्हाइट हाउस से ही उनके इस दावे की सच्चाई जाननी चाहिए। पेंटागन ने कहा है कि ट्रंप की इस बात पर सफाई सिर्फ व्हाइट हाउस ही दे सकता है।

लेबनान ने कहा- अमोनियम नाइट्रेट से हुआ धमाकाबता दें कि राष्ट्रपति माइकल इयोन ने ट्वीट कर कहा है कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि 2,750 टन विस्फोटक नाइट्रेट असुरक्षित तरीक़े से स्टोर कर रखा गया था। धमाका कैसे हुआ इसकी जांच अभी जारी है। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब ने भी कहा है कि यह विस्फोट 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था। धमाका इतना तेज था कि आस-पास सब तरफ आग लग गई, कारें पलट गईं और लोगों के घरों में खिड़की-दरवाजों के शीशे टूट गए।


लेबनान के सामान्य सुरक्षा के प्रमुख अब्बास इब्राहिम ने कहा कि हो सकता है कि धमाका अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से हुआ हो, जिसे कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था। ये धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि धमाके से कारें तीन मंजिल तक उछल गईं और पास मौजूद कई बिल्डिंग्स एक पल में धराशायी हो गईं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी कम से कम 73 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और क़रीब 4000 लोग ज़ख़्मी हुए हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।