Rajasthan Politics: डोटासरा और राठौड़ के बीच तू-तू मैं-मैं- BJP नेता के बयान पर आया कांग्रेस नेता का पलटवार

Rajasthan Politics - डोटासरा और राठौड़ के बीच तू-तू मैं-मैं- BJP नेता के बयान पर आया कांग्रेस नेता का पलटवार
| Updated on: 01-Feb-2024 06:16 PM IST
Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच एक बार फिर तल्ख बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के पहले से जारी त​ल्खी एक बार फिर बढ़ गई है। डोटासरा के बुधवार के बयान पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर राजेंद्र राठौड़ ने पेपर लीक और उनके परिवार से 4-4 RAS बनने पर तंज कसा। इसके बाद दोनों तरफ से तल्ख कमेंट शुरू हो गए।

राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए लिखा- 'इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं। सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार ठीक नहीं है। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। अभी एक परीक्षा और बाकी है।'

एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या प्रयोग?

राठौड़ ने आगे लिखा- 'युवा आज भी पूछ रहे हैं- एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या प्रयोग? युवाओं के सपनों के सौदागरों को माफ नहीं किया जाएगा। जवाब तो देना ही पड़ेगा।'

डोटासरा का पलटवार- तेरे सिर्फ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की चर्चा है

X पर राठौड़ की पोस्ट के बाद डोटासरा ने जवाबी हमला करते हुए लिखा- 'गलतफहमी ना पाल, ये जनता का पर्चा है। तेरे सिर्फ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की चर्चा है। काश, अवैध अड्डों से इतर तारानगर वाले नेताजी की जनता में भी चर्चा रहती तो जवाब सदन में मिलता। और हां.. अहंकार नहीं, स्वाभिमान है। हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की शिक्षा दी जाती है, टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं। अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।'

राठौड़ का फिर पलटवार- गली-गली में चर्चे हैं तेरे 'कलामों' के...

राठौड़ ने डोटासरा के पोस्ट के बाद फिर पलटवार किया। राठौड़ ने लिखा- बेरोजगारों का पर्चा लीक करने में भी मेहनत होती है। यह अजीबोगरीब कहानी आपकी अदा से ही क्यों बयां होती है। गरीबों के सपने कुचलने में कैसा स्वाभिमान?

राठौड़ ने कलाम कोचिंग से डोटासरा का संबंध जोड़ते हुए तंज कसा- 'गफलतों में डूबी तुम्हारी जिंदगी में नफरत की आग जमा है। गली-गली में चर्चे हैं तेरे 'कलामों' के, पर 'कलामों' के पन्नों पर कई दाग जमा हैं।'

उन्होंने आगे लिखा- 'राजनीति में आलोचना-समालोचना जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे कि मर्यादाहीन भाषा आने वाली पीढ़ी को हिबा ना हो। जब कभी नजरें मिलें तो हम शर्मिंदा ना हों।'

डोटासरा ने कहा था- तारानगर वाले नेताजी से पूछ लीजिए कौन-सी चक्की का आटा खाया

गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री जी सदन में मुझसे पूछ रहे थे कौन-सी चक्की का आटा खाते हैं। जो एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बन गए। तारानगर से लड़ने वाले नेताजी से पूछ लीजिए कौन-सी चक्की का आटा खाया। वो पूछते थे कौन-सी चक्की का आटा खाया, उन्हें जनता ने बता दिया। मैं जब राजस्थान विधानसभा में बोलूंगा उनके हर आरोप का जवाब दूंगा, उनके कान खड़े हो जाएंगे। उनकी सुनने की क्षमता नहीं होगी, चिल्ला-चिल्ला कर बाहर निकल जाएंगे, भाग जाएंगे। राठौड़ ने इसी बयान पर सोशल मीडिया में पलटवार किया और फिर दोनों के बीच तल्ख कमेंट की जंग शुरू हो गई।

सीएम ने कहा था- एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बन रहे हैं

सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए नाम लिए बिना डोटासरा पर तंज कसा था। सीएम ने कहा था कि कई सदस्य तो ऐसे हैं, जिन्होंने खुद ने तो कुछ काम नहीं किया। वो अपने पिता और पूर्वजों की खा रहे हैं। लेकिन, बात बड़ी-बड़ी करते हैं। इसलिए एक ही परिवार के 3-3, 4-4 सदस्य आरएएस सिलेक्ट हो रहे थे। वो कौन-सी चक्की का आटा खाते थे, कहां का पानी पीते थे। यही नहीं, आगे सुनिए, नंबर भी सबके बराबर आ रहे हैं। लेकिन, वो तो वही करेगा, जो उसे कहा गया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।