बॉलीवुड: ट्विंकल खन्ना ने 2015 में की थी भविष्यवाणी, कहा था- घर में होना पड़ेगा 'कैद'

बॉलीवुड - ट्विंकल खन्ना ने 2015 में की थी भविष्यवाणी, कहा था- घर में होना पड़ेगा 'कैद'
| Updated on: 02-Apr-2020 11:54 AM IST
मुंबई- देश में एक बड़ी उथल-पुथल मची हुई है। हवाई अड्डे बंद हैं। पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है। वैज्ञानिक इसके इलाज के साथ ये जानने की कोशिश में लगे हैं कि ये वायरस कैसे उत्पन्न हुआ। बॉलीवुड (Bollywood) की खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की जंग से लड़ने के लिए 25 करोड़ का दान देकर इस मुसीबत की घड़ी में पीएम-केयर्स फंड में दान देकर मदद के हाथ आगे बढ़ाएं। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी उनके इस नेक काम की सराहना की। लेकिन हाल ही में ट्विंकल ने राज खोले हैं, उन्हें आप भी जानकर चौक जाएंगे। लॉकडाउन और क्वारंटाइन (Quarantine) के हालात जो आज हुए हैं, इसकी घोषणा उन्होंने साल 2015 में ही कर दी थी।

View this post on Instagram

This was a rough story idea I had pitched to my editor @chikisarkar and @juggernaut.in -as you can see on the date this note was created-all the way in Oct 2015.She rejected it saying’far-fetched,no scope for humour’Won’t write it now,but guess who is having the last laugh at the far-fetched bit:)

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने विचार शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात को दोहराया कि साल 2015 में ही उन्होंने आज की परिस्थितयों के बारे में जिक्र किया था।

इंस्टाग्राम पर अपने विचार शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अपने लेख की तस्वीर को साझा किया और कहा कि ये रफ स्टोरी आइडिया था, जो मैंने अपने एडिटर चिक्की सरकार और जगरनॉट डॉट इन से साझा किया था। ये अक्टूबर 2015 में बनाया गया था इसे आप देख सकते हैं। उन्होंने इसे ये कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि 'दूर की कौड़ी, हास्य की कोई गुंजाइश नहीं ' अब इसे न लिखें, लेकिन अंदाजा लगाइए कि दूर की इस कौड़ी पर आखिर कौन हंस रहा है।

आपको बता दें कि एक्टिंग छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना ने लेखनी को अपना साथी बनाया। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से अलविदा कहा और राइटिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। ट्विंकल खन्ना का नाम उन लेखकों में गिना जाता हैं, जो अपने विचार स्पष्ट रूप से प्रकट करते हैं। सोशल मीडिया पर वो नियमित रूप से अपने प्रचार प्रकट करती रहती हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।