Udaipur Violence: उदयपुर के स्कूल-कॉलेजों बंद, बिगड़ा माहौल, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद

Udaipur Violence - उदयपुर के स्कूल-कॉलेजों बंद, बिगड़ा माहौल, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद
| Updated on: 17-Aug-2024 10:15 AM IST
Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल बिगड़ गया जिसके चलते जिला कलेक्टर ने शहर के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया। उदयपुर के जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राजकीय एवं निजी स्कूल कॉलेजों में अवकाश रहेगा। आदेश का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

अगले आदेश तक अवकाश घोषित 

जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (सीआरपीसी की धारा 144) लागू कर दिया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए उदयपुर नगर निगम एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण के तरहत सभी इलाकों के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों और कॉलेजों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया जाता है। 

छात्र पर हमले के बाद भड़की हिंसा

दरअसल, शुक्रवार को स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए और शहर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। वहीं हालात बेकाबू होता देख शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। उदयपुर में इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।  

पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां उदयपुर पहुंची

इस बीच उदयपुर के एसपी को निर्देशित किया गया है कि वह हर स्थिति में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। इसके अलावा उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं उदयपुर को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच RAC कंपनियों का बल उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त, पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक पुलिस, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और बड़ी संख्या में कांस्टेबल भी उपलब्ध कराए गए हैं। जयपुर से पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां उदयपुर पहुंच गई हैं और हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।