Coronavirus Vaccine: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- कोरोना की वैक्सीन के लिए 15 अरब डॉलर की जरूरत
Coronavirus Vaccine - संयुक्त राष्ट्र ने कहा- कोरोना की वैक्सीन के लिए 15 अरब डॉलर की जरूरत
|
Updated on: 11-Sep-2020 06:21 AM IST
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र (United Nations-UN) ने कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के लिए अगले तीन महीने के भीतर 15 बिलियन डॉलर के फंड की जरूरत बताई है। UN के सेक्रेटरी जनरल एंटेनियो गुटेरस (UN Secretary-General Antonio Guterres) ने देशों से एक्ट-एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (ACT-Accelerator programme) के तहत कोविड वैक्सीन निर्माण के लिए फंड की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, या तो हम साथ में खड़े होंगे या खत्म हो जाएंगे। गुटेरस ने एक्ट एक्सेलेरेटर की एक वर्चुअल बैठक में कोविड-19 वायरस को विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।
3 अरब डॉलर जुटाए जा चुकेगुटेरस ने कहा, चार महीने पहले वैक्सीन निर्माण के प्रोजेक्ट के शुरुआती फेज के लॉन्च से लेकर अब तक 3 अरब डॉलर जुटाए जा चुके हैं। लेकिन स्टार्टअप से इसे अब स्केलअप करने के लिए 35 अरब डॉलर राशि की और जरूरत है। लिहाजा अगले तीन महीने में 15 अरब डॉलर की सख्त जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस फंड के बिना हम अवसर गंवा देंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य मदद से ये काम पूरा नहीं हो पाएगा। 9 वैक्सीन कैंडिडेट का चल रहा तीसरे फेज का ट्रायलगौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक अब तक 35 वैक्सीन कैंडिडेट का ह्यूमन ट्रायल किया जा रहा है। इनमें से 9 तीसरे फेज के ट्रायल तक पहुंच गए हैं। इन वैक्सीन के ट्रायल इस वक्त दुनिया में हजारों लोगों पर किए जा रहे हैं। इसके अलावा 145 वैक्सीन कैंडिडेट अभी अपने शुरुआती टेस्टिंग फेज में चल रहे हैं। 2 करोड़ 82 लाख से ज्यादा मामले गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अब तक कोविड-19 महामारी के 2 करोड़ 82 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दुनियाभर में नौ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत अब महामारी का वैश्विक केंद्र बन चुका है। देश में 44 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं जिनमें 34 लाख से ज्यादा रिकवर भी हो चुके हैं। 75 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।