Covid-19 Vaccine: वैक्सीन की खरीद और आपूर्ति की अगुवाई करेगा यूनिसेफ

Covid-19 Vaccine - वैक्सीन की खरीद और आपूर्ति की अगुवाई करेगा यूनिसेफ
| Updated on: 08-Sep-2020 09:37 AM IST
Delhi: कोविड-19 महामारी से जंग में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) वैक्सीन की खरीद और आपूर्ति की अगुवाई करेगा। यूनिसेफ ने एलान किया है कि वह सुनिश्चित करेगा के जब वैक्सीन उपलब्ध हो तो वह सभी देशों तक सुरक्षित, त्वरित और समान रूप से पहुंच सके। यूनिसेफ दुनिया का सबसे बड़ा एकल वैक्सीन खरीदार है जो सालाना 100 देशों की ओर से नियमित टीकाकरण और संक्रमण रोकने के लिए दो अरब से ज्यादा वैक्सीनों की खरीद करता है।

'रिवॉल्विंग फंड ऑफ द पैन अमेरिका हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' (पीएएचओ) के सहयोग से यूनिसेफ कोविड-19 के वैक्सीनों की खरीदारी करेगा और ‘कोवैक्स ग्लोबल वैक्सिन फैसिलिटी’ की ओर से 92 निम्न और निम्न मध्यम आय वाले देशों के लिए वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। यूनिसेफ ने शनिवार को ट्वीट किया था, 'हम वैश्विक स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति का नेतृत्व करने की बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं ताकि इस महामारी के सबसे खराब चरण को खत्म करने में मदद कर सकें।'

यूनिसेफ ने कहा था, 'यूनिसेफ खसरे और पोलियो जैसी बीमारी के वैक्सीनों के लिए दुनिया का इकलौता सबसे बड़ा खरीदार है। हर साल 100 देशों की ओर से करीब दो अरब खुराक से ज्यादा की खरीद कर रहा है। समर्थकों को धन्यवाद, अब हमारे पास अनुभव और विशेषज्ञता है कि हम दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति कर सकें।' वैक्सीन की खरीदारी और वितरण प्रयास में 170 से ज्यादा देश शामिल हैं। यह अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा और तेज अभियान हो सकता है।

यूनिसेफ ने बताया कि यह संगठन 80 उच्च आय वाले देशों की खरीद को समर्थन देने के लिए खरीद समन्वयक के रूप में भी काम करेगा। इन देशों ने कोवैक्स फैसिलिटी में हिस्सा लेने का इरादा जाहिर किया है और ये सभी अपने बजट से टीके का प्रबंध करेंगे। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने कहा कि यह सरकारों, विनिर्मार्ताओं और बहुपक्षीय सहयोगियों के बीच साझेदारी के जरिए कोविड-19 महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई जारी रखने का एक अभियान है।

यूनिसेफ यह प्रयास विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), 'गावी द वैक्सीन अलायंस', 'द कॉलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन' (सीईपीआई), पीएएचओ, विश्व बैंक और 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' समेत अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर करेगा। कोवैक्स फैसिलिटी दुनिया के हर देश के लिए खुली है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी देश भविष्य में वैक्सीन हासिल करने से वंचित न रह जाए। करीब 28 विनिर्मार्ताओं ने यूनिसेफ के साथ कोविड-19 वैक्सीनों के सालाना उत्पादन (2023 तक) की योजना साझा की है।

यूनिसेफ ने बताया कि बाजार आकलन में दवा उत्पादन करने वालों ने सामूहिक तौर पर एक से दो साल में 'अभूतपूर्व संख्या' में वैक्सीनों के उत्पादन की इच्छा जताई है। हालांकि विनिर्मार्ताओं ने यह भी संकेत दिया है कि बड़े स्तर पर खुराकों के उत्पादन में निवेश कई बातों पर निर्भर करेगा। यह सबसे ज्यादा इस बात पर निर्भर करेगा कि क्लिनिकल ट्रायल सफल रहा है या नहीं, खरीदारी के लिए पहले से ही समझौता है या नहीं, कोष की पुष्टि और नियामक तथा पंजीकरण के तरीके सुगम हैं या नहीं।

यूनिसेफ ने कहा कि अगला कदम यह सुनिश्चित करने का होगा कि स्ववित्तपोषण वाली अर्थव्यवस्थाएं 18 सितंबर तक कोवैक्स फैसिलिटी के लिए आगे आएं। इससे कोवैक्स को जल्दी सहायता हासिल करने और खतरे वाले निवेश में वृहत स्तर पर उत्पादन क्षमता बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकेगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।