देश: इस दिन हो सकता है Unlock 5.0 guidelines का ऐलान, जानिए किन चीजों पर मिल सकती है छूट

देश - इस दिन हो सकता है Unlock 5.0 guidelines का ऐलान, जानिए किन चीजों पर मिल सकती है छूट
| Updated on: 28-Sep-2020 09:14 AM IST
आज Unlock 5.0 guidelines का ऐलान हो सकता है, कोरोना के बढ़ते संकट के बीच देश में 1 अक्टूबर से अनलॉक 5.0 लागू किया जा सकता है, गृह मंत्रालय इसको लेकर आज पूरे देशभर के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है. अनलॉक 5.0के गाइडलाइन से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शॉपिंग मॉल औ सिनेमा हॉल को फिर से खोले जाने की अनुमति मिलेगी. वहीं अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन में पर्यटन को खोलने को लेकर भी आदेश जारी किया जा सकता है.

पिछले महीने गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कुछ और छूटें देने की बात कही थी और धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) के बाहर और गतिविधियों के लिए छूट दी थी. अब जहां उद्योग (Industries) आने वाले त्योहार के दिनों (Festive Days) में उपभोक्ताओं (costumers) की ओर से मांग में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं, और अधिक छूटें (Relaxations) दी जा सकती हैं.

अक्टूबर से लागू होने वाले अनलॉक 5 में कौन सी छूटें दी जा सकती हैं?

जबकि सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, सैलून, रेस्टोरेंट, जिम को पहले ही पाबंदियों के साथ खोले जाने की छूट दी जा चुकी है लेकिन अब भी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क नहीं खुले हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इन्हें अक्टूबर से खोले जाने की अनुमति दी जाती है या नहीं. जबकि इसके लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से कई बार गुजारिश की जा चुकी है. हालांकि पिछले दिशानिर्देशों में 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खोले जाने का निर्देश दिया जा चुका है.

देश में कोरोना के 60 लाख से अधिक केस- देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 60 लाख कछ पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 94000 नये केस सामने आए हैं, जो कि बीते 7 दिनों में सबसे अधिक है. वहीं इस वायरस से अब तक तकरीबन 46 लाख लोग ठीक भो चुके हैंं. कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1000 लोगों की मौत हुई है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।