Crime: उन्नाव कांड में सनसनीखेज खुलासा- रागिनी को मारना चाहता था, काजल और कोमल मारी गईं...

Crime - उन्नाव कांड में सनसनीखेज खुलासा- रागिनी को मारना चाहता था, काजल और कोमल मारी गईं...
| Updated on: 19-Feb-2021 10:15 PM IST
उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत और एक लड़की की हालत गंभीर होने के बाद से देश में चर्चा का विषय बने सनसनीखेज कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले विनय कुमार उर्फ लंबू को उसके नाबालिग दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक रागिनी (रोशनी) से लंबू एकतरफा प्यार करता था। उसका खेत रागिनी के खेत के बगल में है। कई बार लंबू ने रागिनी के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। वह केवल रागिनी को मारना चाहता था। लेकिन काजल और कोमल की मौत हो गई। रागिनी का इलाज कानपुर में चल रहा है।

पानी में जहर मिलाकर साथ लाया था

रागिनी रोज की तरह काजल और कोमल के साथ खेत में बरसीम काट रही थीं। लंबू गांव के नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा। अपने साथ वह एक बोतल पानी में गेहूं में डालने वाला कीटनाशक घोलकर ले गया था। उसने राजू की मदद से दुकान से चिप्स मंगवाए। लंबू ने उन्हें चिप्स खिलाया। फिर रागिनी ने पानी मांगा तो लंबू ने उसे जहर मिले पानी की बोतल थमा दिया। 

रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दी

रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दे दी। काजल से बोतल लेकर कोमल ने पानी पिया। कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गईं। तीनों के बेहोश होते ही लंबू व राजू फरार हो गए। घटना में कोमल और काजल की मौत हो गई जबकी रागिनी का उपचार कानपुर में चल रहा है। 

आईजी ने कहा, काजल-कोमल से कोई नाराजगी नहीं थी  

मामले का खुलासा करते हुए आईजी ने बताया कि सर्विलांस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को पाठकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरज रावत की तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट में दोनों आरोपियों का नाम लिख लिया गया है। आईजी ने बताया कि लंबू केवल रागिनी को मारना चाहता था। काजल और कोमल से उसकी कोई नाराजगी नहीं थी।

चिप्स के पैकेट ने दिया सुराग

पुलिस के हाथ शुक्रवार की सुबह अहम सुराग लगा था। घटनास्थल के पास से फोरेंसिक टीम को चिप्स का पैकेट मिला था। इस पैकेट को सुंघने के बाद खोजी कुत्‍ता एक दुकान की तरफ बार-बार जा रहा था। चिप्स इसी दुकान से खरीदा गया था। पुलिस ने इसी एंगल पर जांच की तो मामला खुलता चला गया। पुलिस ने दुकान से चिप्‍स और नमकीन के पैकेट जब्‍त कर लिये थे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।