US Election: एक क्लिक में समझे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का पूरा गणित, जानिए आंकड़ों में कौन-कहां से आगे

US Election - एक क्लिक में समझे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का पूरा गणित, जानिए आंकड़ों में कौन-कहां से आगे
| Updated on: 07-Nov-2020 09:32 AM IST
US Election: अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, उसके लिए वोटों की गिनती अब अंतिम चरण में है। अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। व्हाइट हाउस की गद्दी पर अमेरिका की जनता डोनाल्ड ट्रंप को बिठाती है या जो बाइडेन को, इसका फैसला आना बाकी है मगर अब तक जो नतीजे आए हैं वह जो बाइडेन के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसे ये चार-पांच राज्य तय कर सकते हैं। ऐरिजोना, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और नेवादा जैसे पांच राज्यों से व्हाइट हाउस का रास्ता गुजरेगा, यही वजह है कि सबकी नजरें इन राज्यों पर टिकी हैं।  व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 'इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कि इन राज्यों में वोटों की गिनती में क्या है स्थिति और अमेरिकी मीडिया में कौन आगे है और कौन पीछे...

एरिजोना: अरिजोना में 97 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। शुरू में यहां से जो बाइडेन करीब 36 हजार वोट से लीड कर रहे थे, मगर अभी वह 29 हजार वोट से डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो जो बाइडेन 49.6 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं ट्रंप को 48.7 फीसदी। बता दें कि अरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं। 

जॉर्जिया: जॉर्जिया में 99 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। यहां पहले जो बाइजेन 4020 वोटों से आगे थे, मगर अब 4289 वोटों से लीड कर रहे हैं। जो बाइडेन को जहां 49.4 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 49.3 फीसदी वोट। जॉर्जिया में इलेक्टोरल वोटों की संख्या 16 है। फिलहाल, खबर है कि जॉर्जिया में दोबारा वोटों की गिनती होगी। 

पेंसिल्वेनिया: पेंसिल्वेनिया में भी जो बाइडेन की ही बढ़त है। यहां 96 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है और फिलहाल करीब 27 हजार वोटों से जो बाइडेन लीड कर रहे हैं। शुरुआती दौर में यह आंकड़ा करीब 21 हजार था, मगर अब बाइडेन ट्रंप से 27 हजार वोट आगे हैं। अभी मेल-इन वोटों की गिनती होनी है। यहां वोट फीसदी में भी बाइडेन (49.6) ट्रंप (49.2) से आगे हैं। यहां इलेक्टोरल वोटों की संख्या 20 है। 

नॉर्थ कैरोलिना: नॉर्थ कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारते दिख रहे हैं। यहां करीब 98 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है और डोनाल्ड ट्रंप करीब 76 हजार वोटों से लीड कर रहे हैं। यहां ट्रंप की जीत की संभावना अधिक है। वोट फीसदी की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप को 50 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं बाइडन को 48.6 फीसदी।

नेवादा: नेवादा में बाइडेन आगे चल रहे हैं और ट्रंप उनसे 22,657 वोट पीछे हैं। यहां 93 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी  है। यहां भी अब बाइडेन के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। नेवादा वोट फीसदी भी ट्रंप से अधिक बाइडेन का ही है। 

जानें कौन सा न्यूज चैनल किसे कितना आगे बता रहा

  • ABC न्यूज: डोनाल्ड ट्रंप 214 पर तो जो बाइडेन 253 पर चल रहे हैं। 
  • CBS न्यूज: डोनाल्ड ट्रंप 213 पर तो जो बाइडेन 252 पर चल रहे हैं। 
  • NBC न्यूज: डोनाल्ड ट्रंप 214 पर तो जो बाइडेन 253 पर चल रहे हैं। 
  • FOX न्यूज: इस न्यूज में जो बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट पर दिख रहे हैं तो बाइडेन 214 पर।
  • CNN न्यूज: इसने जो बाइडेन को 253 इलेक्टोरल वोट दिया है, जबकि ट्रंप को 214। 
  • EDISON न्यूज: इसने भी  जो बाइडेन को 253 इलेक्टोरल वोट दिया है, जबकि ट्रंप को 214.
  • AP न्यूज: सबसे अधिक वोट बाइजेन को दिखाया गया है। इसके मुताबिक बाइडेन 264 पर चल रहे हैं, जबकि ट्रंप 214 पर।
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।