देश: डिजिटल जासूसी से बचना है तो इनक्रिप्टेड मेल का ही करें इस्तेमाल
देश - डिजिटल जासूसी से बचना है तो इनक्रिप्टेड मेल का ही करें इस्तेमाल
|
Updated on: 18-Sep-2020 07:38 AM IST
Delhi: कांग्रेस ने भरी संसद में डिजिटल जासूसी का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने आईटी मिनस्टर रवि शंकर प्रसाद से कहा कि चीन की डिजिटल जासूसी से निबटने के लिए मजबूत व्यवस्था बानाई जाए। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने शून्य काल में डिजिटल जासूसी का मुद्दा उठाते हुए कोरोना, लद्दाख में फिजिकल अग्रेशन के लिए चीन को कोसा। वहीं दूसरी ओर चीन के शेनज़ेन में मौजूद 'ज़ेन्हुआ' कंपनी पर करीब 10 हजार भारतीय नागरिकों के डेटा की जासूसी के गंभीर आरोप लगने के बाद एक्सपर्ट कमेटी भी बना दी गई है जो 30 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं साइबर मामलों के विशेषज्ञ नीरज अरोड़ा का साफ कहना है कि डेटा जो हमारे लिए गोल्ड है उसकी सुरक्षा के लिए पुख्ता कानून बनाया जाए।नीरज का साफ तौर पर कहना है कि बेशकीमती डेटा की डिजिटल जासूसी तीन तरह से होती है। इंटरनेट के माध्यम से पब्लिक डोमेन में मौजूद डेटा, लोगों के मोबाइल और कंप्यूटर से अलग-अलग ऐप से गलत तरीके से चुराया हुआ डेटा और तीसरा बड़ी कंपनियों के डेटाबेस को चोरी कर लेना।नीरज के मुताबिक डेटा माइनिंग से ना केवल व्यक्ति की हर मूवमेंट, उसकी प्राथमिकता से उसकी सोच तक पहुंचा जाता है। जिसे किसी भी मार्केटिंग, इलेक्शन के उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कई देश अपने को पावरफुल दिखाने के लिए डेटा चोरी करते हैं। ऐसे में देश में पर्सनल डेटा की सुरक्षा के लिए एक मजबूत बिल की जरूरत है। वहीं साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन एक्सपर्ट अमित मलहोत्रा का दावा है कि टिक-टॉक, पब जी और दूसरे चीनी ऐप के सहारे 20 लाख से ऊपर का डेटाबेस चोरी हो चुका है। डार्क वेब के हवाले से अमित का कहना है टिक-टॉक, पब जी के सहारे ई-मेल आईडी और पासवर्ड चोरी हो चुका है। फिशिंग अटैक के जरिए साइबर हमला भी बोला जा सकता है। डिजिटल जासूसी से कैसे बचेंअनजानी मेल उससे जुड़ा कोई अटैचमेंट या लिंक ना खोलें। यूआरएल को सीधे तौर पर देखें कि वो ठीक है या नहीं। इनक्रिप्टेड मेल ही भेजें और लिखें। संदेहास्पद मेल को तुरंत ब्लॉक कर दें। आपके पास अगर फ्री कोविड-19 टेस्टिंग का मेल आ रहा है तो ऐसे में आप हैक हो सकते हैं। cert-in यानि (computer emergency response team) जो कि Ministry of Electronics and Information Technology का दफ्तर है, ने चाइनीज एप की बंदी के बाद से ही साइबर स्पेस में खतरा बढ़ने के बाबत एडवाइजरी भी जारी की है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।