Jugjugg Jeeyo OTT Release: Varun-Kiara की फिल्म ने ओटीटी पर आकर फैंस को किया हैरान, जानें क्या है वजह

Jugjugg Jeeyo OTT Release - Varun-Kiara की फिल्म ने ओटीटी पर आकर फैंस को किया हैरान, जानें क्या है वजह
| Updated on: 23-Jul-2022 05:30 PM IST
Jugjugg Jeeyo OTT Release: फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jugjugg Jeeyo) पिछले महीने की 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, शुक्रवार यानी बीते कल अमेजन प्राइम (Amazon Prime) ने फैंस को सरप्राइज दिया है. दरअसल, कियारा आडवाणी (Kiara Advani), वरुण धवन (Varun Dhawan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की फिल्म 'जुग जुग जियो' अचानक 22 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई. आपको बता दें कि इस बारे में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ने पहले से कोई अनाउंसमेंट नहीं की थी. ऐसे में दर्शकों के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज था. फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 73 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'जुग जुग जियो' ने अपने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ का कारोबार किया था. 

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म

हालांकि, हर कोई सोच रहा है कि आखिर अमेजन प्राइम ने अचान‍क इस फिल्‍म को क्‍यों रिलीज कर दिया. आपको बता दें कि 23-24 जुलाई को अमेजन प्राइम डे (Amazon Prime Day) सेलिब्रेट होगा. ऐसे में ये प्‍लेटफॉर्म अपने सब्‍सक्राइबर्स को गिफ्ट देना चाहता था. प्‍लेटफॉर्म ये पहले ही अनाउंस कर चुका था कि प्राइम डे के खास मौके पर कुछ फिल्मों की स्ट्रीमिंग होगी. 

ऐसी है जुग जुग जियो की कहानी

'जुग जुग जियो' की कहानी पटियाला में रहने वाले परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में नीतू कपूर और अनिल कपूर के बेटे वरुण धवन हैं और कियारा वरुण की पत्नी की भूमिका में हैं. हालांकि, दोनों की शादी के बाद प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं. इतना ही नहीं नौबत तलाक तक पहुंच जाती है. कह सकते हैं कि फिल्म की कहानी शादी के बाद की प्रॉब्लम्स को दिखाई है. फिल्म में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली भी अहम भूमिका में हैं. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।