बॉलीवुड: विद्या बालन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए ब्लाउज के कपड़े से तैयार किया मास्क, देखें वीडियो

बॉलीवुड - विद्या बालन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए ब्लाउज के कपड़े से तैयार किया मास्क, देखें वीडियो
| Updated on: 19-Apr-2020 03:23 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | इन दिनों देश कोरोना वायरस (Coronavirus) नाम की मुसीबत से जूझ रहा है। बात करें आकड़ों की तो भारत में इसके 15,712 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 507 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं इस बीच देश के सभी लोग इस वायरस से जंग के लिए एक साथ खड़े हो गए हैं। सभी अपने-अपने तरीके से इस जंग में योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) भी इस जंग में शामिल हो गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक खास वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में विद्या, लोगों को घर पर ही मास्क (Mask) बनाने का तरीका सिखा रही हैं।

एक्ट्रेस विद्या बालन ने फेस मास्क बनाने का ट्यूटोरियल शेयर किया है। इस वीडियो में विद्या कह रही हैं कि 'कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में मास्क की बहुत कमी है और जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा, आप घर पर ही मास्क तैयार कर सकते हैं। आप घर पर बड़ी ही आसानी से मास्क तैयार कर सकते हैं। आप दुपट्टा, स्कार्फ, पुरानी साड़ी से मास्क तैयार कर सकते हैं और आज में ब्लाउज पीस से मास्क तैयार करने जा रही हूं। इसके लिए मुझे बस दो बैंड चाहिए, रबर बैंड भी चलेगी'।

View this post on Instagram

#ApnaDeshApnaMask #HomeMadeMasks @apnamask @startupsvscovid P.S:Ek purani saree ko kar bahut saare masks ban sakte hain.

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

वीडियो में विद्या बड़ी ही आसानी से कुछ ही सेकेंड्स में एक अच्छा-खास मास्क तैयार करके दिखा देती हैं। विद्या के इस कदम को काफी तारीफें मिल रही हैं। वहीं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल भी हो रहा है।

बता दें कि बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह विद्या भी अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन में हैं। वो अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लगातार जुड़ी हुई हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट में शकुंतला देवी है। यह गण‍ितज्ञ शकुंतला देवी की बायोग्राफी है जिसमें विद्या शकुंतला का लीड रोल निभाती नजर आएंगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।