नेकबैंड: घरेलू कंपनी VingaJoy ने लॉन्च किया वायरलेस नेकबैंड
नेकबैंड - घरेलू कंपनी VingaJoy ने लॉन्च किया वायरलेस नेकबैंड
|
Updated on: 18-Aug-2021 12:15 PM IST
घरेलू मोबाइल एक्सेसरी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स ब्रांडों में से एक विंगाजाॅय ने अपने सीएल-5170 बाउंस सीरीज वायरलेस नेकबैंड को लाॅन्च कर दिया है। ये नेकबैंड एचडी ऑडियो क्वॉलिटी के साथ आते हैं। इस नेकबैंड की बैटरी को लेकर 10 घंटे तक के नाॅनस्टाॅप प्लेटाइम का दावा किया गया है। विंगाजाॅय बाउंस सीरीज नेकबैंड की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इसे तमाम रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
विंगाजाॅय का यह हल्का और स्पोर्टी लुक वाला नेकबैंड उनके लिए परफेक्ट है जो नेकबैंड के उलझने वाले वायर से परेशान रहते हैं। इस नेकबैंड के दोनों बड्स में मैग्नेटिक पावर है जो दोनों को आपस में जोड़े रखता है। इसके साथ कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक भी मिलता है। विंगाजाॅय बाउंस सीरीज सीएल-5170 में ब्लूटूथ 5.0 है और यह एंड्राॅयड तथा आईओएस डिवाइस, दोनों के साथ जुड़ने में सक्षम है।
विंगाजाॅय के सह-संस्थापक ललित अरोड़ा ने इस लाॅन्च पर कहा, ‘हम वियर एंड क्रिस्टल क्लियर के साथ हियर स्पोर्टी नेकबैंड पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह उन व्यस्त लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो स्पोर्टी डिजाइन के साथ आना-जाना पसंद करते हैं। मौजूदा वर्क-फ्राॅम-होम की वजह से बाजार तेजी से बदल रहा है, इसलिए हम अपने उपभोक्ताओं को उनके ऑडियो जरूरतों के साथ शानदार समाधान प्रदान करना चाहते हैं।'
बता दें कि इससे पहले VingaJoy ने जून में एक नया वायरलेस स्पीकर VingaJoy GVT-298 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। यह स्पीकर आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम लुक के साथ आता है। यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें यूएसबी प्लेइंग भी दी गई है। स्पीकर को लेकर क्रिस्टल-क्लियर हाई क्वालिटी साउंड और टिकाऊ बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। यह स्पीकर तीन अलग अलग रंगों में उपलब्ध है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।