बॉलीवुड: अनुष्का शर्मा की इन अदाओं पर विराट कोहली फिर हुए फिदा, ऐसी कही दिल की बात

बॉलीवुड - अनुष्का शर्मा की इन अदाओं पर विराट कोहली फिर हुए फिदा, ऐसी कही दिल की बात
| Updated on: 01-Jul-2020 03:07 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी वेब सीरिज को लेकर चर्चा में हैं। बड़े पर्दे पर वह कब और किसके साथ नजर आएंगी। इसका खुलासा अभी तक उन्होंने नहीं किया है। फिल्मों से वो भले दूर हो लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वो छाई रहती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक फोटो शेयर की है, जिसने उनके फैंस को पागल कर दिया है। अनुष्का की नई तस्वीर को देखने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान और उनके पति विराट कोहली (Virat Kholi) भी उनकी तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती है, लेकिन आज जिस अंदाज में उन्होंने अपनी तस्वीर को शेयर किया, उनका वह सेक्सी, हॉट और बिंदास लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, वोग मैगजीन के कवर पेज पर ब्लू कलर की स्विमिंग कॉस्टयूम पहने अनुष्का बेहद ही खूबसूरत लग रही है। फोटो में वह पानी में बैठी हुई बहुत हॉट पोज दे रही है।

View this post on Instagram

Many many moons ago @vogueindia Styled by: @anaitashroffadajania . Photo: Billy Kidd @billykiddstudio Hair: Mike Desir @mikedesir Makeup: Daniel Bauer @danielcbauer Production: Prachiti Parakh @prachitiparakh , Imran Khatri Productions @ikpinsta Location: Elsewhere, Goa @elsewheregoa Hospitality partners: W Goa @w_goa Photo assistants: Bradley Ennis @bradleyennis, Sagar Makwana Digital assistant: Sagar Gor Styling Assistants: Ria Kamat @riakamat, Fabio Immediato @mrfabioimmediato Words by: @shereegg30

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

उनके बाल हल्के गीले बालों हैं। फोटोशूट में अनुष्का बेहद बोल्ड लुक दे रही हैं। मैगजीन के कवर पर छाईं अनुष्का का लुक देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर पत्नी का ये हॉट अवतार देखने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उनकी तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने आग और दिल वाली इमोजी शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने प्रोडक्शन में कदम रख लिया है। अभी हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस दो वेब सीरीज 'बुलबुल' और 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी। यह दोनों ही वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई। अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई दी थीं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।