T20 World Cup: पाक के गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं विराट के ये आंकड़े

T20 World Cup - पाक के गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं विराट के ये आंकड़े
| Updated on: 21-Oct-2021 06:52 AM IST
T20 World Cup | टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है और अबतक क्वालीफाइंग राउंड में ही कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल चुके हैं, लेकिन हर किसी को इंतजार है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का। 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर माहौल बनने की शुरुआत हो चुकी है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एक भी जीत नसीब नहीं होने के बावजूद कप्तान बाबर आजम खुली आंखों से टीम इंडिया को हराने के सपने देख रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तान टीम के जीत के अरमानों पर भारतीय कप्तान विराट कोहली पानी जरूर फेरेंगे। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो आइए आपको समझाते हैं। 

विराट का बल्ला पडोसी मुल्क के खिलाफ जमकर बोलता है। विराट का सामना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान के गेंदबाजों से छह बार हुआ है, इस दौरान किंग कोहली ने जमकर धुनाई की है और 254 रन कूटे हैं। विराट तीन दफा नॉटआउट रहे हैं और उनका औसत 84.66 का रहा है। भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं और 78 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। यह आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि कोहली को पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक कितना रास आता है और वह बाबर आजम के गेंदबाजों को यूएई में भी नहीं छोड़ेंगे। भले ही विराट का बल्ला बाकी दो फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला हो, लेकिन टी-20 में साल 2021 में भी कोहली का विकराल रूप देखने को मिला है। 

विराट ने इस साल खेले 5 टी-20 मैचों में 115.50 के औसत से 231 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 147.13 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं और तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस साल विराट के बैट से 20 चौके और और 9 गगनचुंबी छक्के भी निकले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी कोहली का जलवा कायम रहा है। फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में कोहली ने 16 मैचों में 86.33 के औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 777 रन ठोके हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन ने 9 फिफ्टी भी जड़ी है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।