T20 World Cup / पाक के गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं विराट के ये आंकड़े

Zoom News : Oct 21, 2021, 06:52 AM
T20 World Cup | टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है और अबतक क्वालीफाइंग राउंड में ही कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल चुके हैं, लेकिन हर किसी को इंतजार है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का। 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर माहौल बनने की शुरुआत हो चुकी है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एक भी जीत नसीब नहीं होने के बावजूद कप्तान बाबर आजम खुली आंखों से टीम इंडिया को हराने के सपने देख रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तान टीम के जीत के अरमानों पर भारतीय कप्तान विराट कोहली पानी जरूर फेरेंगे। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो आइए आपको समझाते हैं। 

विराट का बल्ला पडोसी मुल्क के खिलाफ जमकर बोलता है। विराट का सामना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान के गेंदबाजों से छह बार हुआ है, इस दौरान किंग कोहली ने जमकर धुनाई की है और 254 रन कूटे हैं। विराट तीन दफा नॉटआउट रहे हैं और उनका औसत 84.66 का रहा है। भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं और 78 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। यह आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि कोहली को पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक कितना रास आता है और वह बाबर आजम के गेंदबाजों को यूएई में भी नहीं छोड़ेंगे। भले ही विराट का बल्ला बाकी दो फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला हो, लेकिन टी-20 में साल 2021 में भी कोहली का विकराल रूप देखने को मिला है। 

विराट ने इस साल खेले 5 टी-20 मैचों में 115.50 के औसत से 231 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 147.13 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं और तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस साल विराट के बैट से 20 चौके और और 9 गगनचुंबी छक्के भी निकले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी कोहली का जलवा कायम रहा है। फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में कोहली ने 16 मैचों में 86.33 के औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 777 रन ठोके हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन ने 9 फिफ्टी भी जड़ी है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER