बॉलीवुड: ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी के लिए विवेक ओबेरॉय ने मांगी जल्दी ठीक होने की दुआ

बॉलीवुड - ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी के लिए विवेक ओबेरॉय ने मांगी जल्दी ठीक होने की दुआ
| Updated on: 13-Jul-2020 08:13 AM IST
मुंबई। हाल ही में बच्चन परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई, दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इसके बाद जब परिवार के सभी सदस्यों को फाइनल कोरोना टेस्ट हुआ तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं इस खबर के बाद हर कोई बच्चन परिवार के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। वहीं हाल ही में ऐश्वर्या और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर को रीट्वीट करते हुए विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी उनके लिए दुआ मांगी है।


बच्चन फैमिली तक कोरोना पहुंचने के बाद परिवार के 4 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हर कोई उनके लिए दुआएं करता दिख रहा है। हाल ही में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने फिल्मफेयर के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है। इस रीट्वीट के साथ विवेक ओबेरॉय ने अपने पोस्ट में लिखा- 'हम सभी पूरे परिवार के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करेंगे'।


वहीं सिर्फ विवेक ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए कई सेलेब्रिटीज ने बच्चन फैमिली के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए बच्चन फैमिली के सभी सदस्यों को कोरोना के बेहद हल्के लक्षण हैं। ऐसे में रिवकरी की रफ्तार तेज होने के चांसेस भी ज्यादा है।


बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट को देखकर सोशल मीडिया पर सभी के लिए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- 'वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएं अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मुझे, व्यक्त की हैं, मेरा हृदय पूर्वक आभार। मेरे लिए ये मुमकिन नहीं हो पाएगा कि आपने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए जो प्रार्थनाएं की हैं उन पर मैं प्रतिक्रिया दे पाऊं लेकिन मैं हाथ जोड़कर सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि आप सभी के प्यार और मोहब्बत का शुक्रिया'।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।