IND VS ENG: वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड दौरे से बाहर, टीम इंडिया ने गंवाए 3 खिलाड़ी
IND VS ENG - वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड दौरे से बाहर, टीम इंडिया ने गंवाए 3 खिलाड़ी
|
Updated on: 22-Jul-2021 04:56 PM IST
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) का आगाज 4 अगस्त से होना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी दौरे से ही बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल और आवेश खान के चोटिल होने के बाद अब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी चोट लग गई है और वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। बता दें वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान दोनों डरहम में प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे। ये दोनों ही खिलाड़ी काउंटी सेलेक्ट इलेवन की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे लेकिन उंगली में चोट की वजह से अब सुंदर और आवेश (Avesh Khan) दोनों इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर को उंगली में चोट लगी है, हालांकि ये अबतक पता नहीं चला है कि आखिर वो चोटिल कब हुए। काउंटी सेलेक्ट इलेवन के लिए खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर महज 1 ही रन बना पाए थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा ये खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की बाउंसर का शिकार हुआ था।
वॉशिंगटन सुंदर का बाहर होना बड़ा झटकाबता दें वॉशिंगटन सुंदर का इंग्लैंड दौरे से बाहर होना एक बड़ा झटका है। वॉशिंगटन सुंदर अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छी तकनीक के बल्लेबाज भी हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट की पहली पारी में 62 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी 90.50 की औसत से 181 रन बनाए। साफ है निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद अहम हथियार साबित हो सकते थे लेकिन अब वो चोट के चलते दौरे से ही बाहर हो गए हैं। क्या इंग्लैंड जाएंगे तीन खिलाड़ी? बता दें शुभमन गिल दो हफ्ते पहले ही चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे और अब वो भारत लौट आए हैं। बता दें बीसीसीआई ने शुभमन गिल की जगह किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था लेकिन अब वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान के चोटिल होने के बाद बोर्ड क्या करेगा ये देखना दिलचस्प होगा। वैसे भारतीय टीम के पास विकल्प की कोई कमी नहीं है। श्रीलंका में पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर रंग में दिखाई दे रहे हैं। मुमकिन है कि बीसीसीआई श्रीलंका से 2-3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजे।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।