IPL 2020: फिर चला मोहम्मद सिराज का जादू, पृथ्वी को डाली ऐसी बॉल भेज दिया पवेलियन, देख वीडियो

IPL 2020 - फिर चला मोहम्मद सिराज का जादू, पृथ्वी को डाली ऐसी बॉल भेज दिया पवेलियन, देख वीडियो
| Updated on: 03-Nov-2020 09:23 AM IST
IPL 2020, DC vs RCB: आरसीबी (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से शानदार जीत मिली, जीत के साथ ही दिल्ली प्लेऑप में क्वालीफाई करने में सफल रही। वहीं, हार के बाद भी आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई (IPL 2020 Play Offs) करने में सफल रही है। दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहकर क्वालीफाई करने में सफल रही है तो वहीं आरसीबी तीसरे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाई है। अब चौथे नंबर पर प्लेऑफ में कौन सी टीम पहुंचेगी, मुंबई और हैदाराबाद के बीच होने वाले मैच के बाद पता चल जाएहगा। इससे पहले  इस मैच में एक बार पिर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला खामोश रहा। पृथ्वी को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। शॉ केवल 9 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में शॉ ने भले ही 2 चौके जमाए लेकिन सिराज की घातक गेंद का सामना नहीं कर पाए और बोल्ड होकर पवेलियन की राह लौटना पड़ा। इस सीजन में शॉ ने 12 मैच खेले लेकिन केवल 228 रन ही बना पाए हैं। हालांकि इस सीजन में शॉ के बल्ले से 2 अर्धशतक जरूर निकले लेकिन पिछले कुछ मैच से खराब फॉर्म में नजर आए।

हालांकि आऱसीबी के खिलाफ युवा बल्लेबाज शॉ ने शानदार शुरूआत की और पहले 5 गेंद पर 2 शानदार चौके जमाने में सफल रहे लेकिन छठी गेंद पर शॉ़ को अपना विकेट खोना पड़ा। सिराज ने अपनी तेज गेंद पर शॉ के डिफेंस को भेद कर बोल्ड कर दिया। शॉ जिस गेंद पर आउट हुए ऐसा लगा जैसे वो उस गेंद को समझ ही नहीं पाए। सिराज को हालांकि केवल 1 ही विकेट मिला लेकिन इस गेंद से फैन्स का दिल जीतने में यकीनन सफल रहे। इस सीजन में सिराज ने 8 मैच में 9 विकेट लिए हैं। 

वहीं आरसीबी के खिलाफ शिखर धवन ने 54 रन की पारी खेली तो वहीं रहाणे ने 60 रन की पारी खेलकर दिल्ली को 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी। धवन ने अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक जमाया तो वहीं 28वां अर्धशतक जमाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।