सीटों के बंटवारे पर SP कांग्रेस में तनावसपा नेता के इस बयान से साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पहले से ही रस्साकशी चल रही है. कई बैठकों के बाद भी दोनों ही दल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे. सपा ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 सीटें देने की बात कही थी लेकिन पार्टी इस पर राजी नहीं हुई.‘सभी दलों को यात्रा में किया जाएगा आमंत्रित’उधर सपा प्रमुख की इस बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विस्तृत रूट और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसे एक दो दिन में ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जैसे ही कार्यक्रम बन जाएगा, उसके बाद इंडिया गठबंधन के सभी दलों को यात्रा में शामिल होने के आमंत्रित किया जाएगा. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इंडिया गठबंधन के दलों के शामिल होने से इंडिया गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत होगा.#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra, Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "Many big events are organised, but we are not invited." pic.twitter.com/6avLMXouZk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2024