Coronavirus: फिर डराने लगा कोरोना, बढ़ते मामलों पर IMA ने जारी की ये एडवाइजरी

Coronavirus - फिर डराने लगा कोरोना, बढ़ते मामलों पर IMA ने जारी की ये एडवाइजरी
| Updated on: 22-Dec-2022 01:52 PM IST
Corona Deaths in India: कोरोना वायरस के मामले में दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन, जापान समेत कई देशों में हालात बेहद खराब हैं. चीन में तो अस्पतालों में वेंटिलेटर्स तक की कमी हो गई है. चीन में ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट बीएफ.7 तबाही मचा रहा है. भारत में भी इसी वेरिएंट के 4 मरीज मिले हैं. इसके बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है. कोरोना संकट पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आईएमए ने कहा:

  • सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है.
  • सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी जरूरी है
  • सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोते रहें.
  • राजनीतिक और सामाजिक बैठकों में जाने से बचें
  • अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से बचें
  • अगर बुखार, गले में खराश, खांसी या लूज मोशन इत्यादि जैसी समस्या से पीड़ित हैं तो डॉक्टर के पास जाएं.
जितनी जल्दी हो सके कोविड वैक्सीनेशन करा लें, जिसमें प्रिकॉशनरी डोज भी शामिल है.

भारत में बीते 24 घंटे में 145 केस दर्ज हुए हैं, जिसमें से 4 केस BF.7 के हैं. पिछले 24 घंटे में 5 लाख 37 हज़ार केस - चीन, जापान, कोरिया और अमेरिका से रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार ने एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पर जल्दी ही नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है. 

दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है. PM मोदी आज खुद कोरोना पर समीक्षा बैठक करेंगे.  दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में भी अहम बैठक होनी है. देश में कोरोना के वेरिएंट BF.7 के अब तक मिले 4 मरीज मिले हैं लेकिन वे ठीक हो चुके हैं.  दूसरी ओर, कोरोना से जंग पर पीएम मोदी ने आज संसद से बड़ा संदेश दिया. पीएम मोदी जब राज्यसभा में पहुंचे तो उन्होंने मास्क पहना हुआ था. संसद के दोनों सदनों में सांसदों के लिए आज से मास्क ज़रूरी किया गया है. मास्क के जरिए पीएम मोदी ने ये संदेश दिया कि भीड़भाड़ और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें क्योंकि इससे कोरोना से बचा जा सकता है. आज सुबह 11 बजे जब दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति दोनों ही मास्क पहनकर सदन में आए. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।