Viral News: टाइट फिटिंग कपड़े पहनना महिला सांसद पर पड़ा भारी, ​स्पीकर ने संसद से बाहर निकाला

Viral News - टाइट फिटिंग कपड़े पहनना महिला सांसद पर पड़ा भारी, ​स्पीकर ने संसद से बाहर निकाला
| Updated on: 03-Jun-2021 04:51 PM IST
तंजानिया: कपड़ों की वजह से एक महिला सांसद को नेशनल एसेंबली से बाहर कर दिया गया। ये घटना तंजानिया की संसद की है। जहां 31 साल की महिला सांसद कॉन्डेस्टर मिशेल (Condester Michael Sichlwe) को इसलिए निकाल दिया क्योंकि, उन्होंने टाइट फिटिंग ट्राउजर्स पहने थे। उनसे ये तक कहा गया कि उनका पहनावा नॉन पार्लियामेंट्री है। 

मंगलवार को स्पीकर जॉब डुगाई (Job Ndugai) ने उनके कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई और कहा, 'जाइए ठीक से कपड़े पहनकर आइए और उसके बाद संसद में आएं।'

स्पीकर डुगाई से पहले एक पुरुष सांसद हुसैन अमर ने भी ऐसी ही बात कही थी। उन्होंने कहा था, ' हमारी कुछ बहनें अजीबोगरीब कपड़े पहन रही हैं। ये समाज को क्या दिखाना चाहती हैं?'

हुसैन अमर का तर्क था कि संसद में समाज की सोच और उसकी झलक दिखती है। उन्होंने संसद के नियमों को हवाला देते हुए ये भी बताया कि क्यों महिलाओं को संसद में टाइट जीन्स पहनकर नहीं आना चाहिए।

वहीं स्पीकर जॉब डुगाई (Job Ndugai) ने कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब उन्हें महिला सांसदों के कपड़ों को लेकर इस तरह की शिकायत मिली है। इसे लेकर उन्होंने चैंबर के आदेशवाहकों को ये भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को अंदर न आने दें, जिसने सही तरीके से कपड़े न पहने हों। 

दूसरी तरफ जिस तरह कॉन्डेस्टर के कपड़ों को अजीबोगरीब बताकर उन्हें संसद से बाहर कर दिया गया, इसे ​लेकर दूसरी महिला सांसदों में नाराजगी है और वो इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही हैं। महिला सांसदों ने कॉन्डेस्टर को इस तरह नेशनल एसेंबली से बाहर निकाले जाने पर कहा कि इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए। 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।