Shafiqur Rahman Burke: यह कैसी व्यवस्था है, लोग घेरकर मारते हैं और जय श्री राम के नारे लगते हैं- सपा सांसद

Shafiqur Rahman Burke - यह कैसी व्यवस्था है, लोग घेरकर मारते हैं और जय श्री राम के नारे लगते हैं- सपा सांसद
| Updated on: 30-Sep-2023 08:40 PM IST
Shafiqur Rahman Burke: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। सपा सांसद ने कहा कि पिछले कई दिनों से देश में निरोध लड़कों को घेरकर मारा जा रहा है। मॉब लिंचिंग के समय जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं। यह लिंचिंग की घटनाएं बीजेपी और आरएसएस वाले लोग अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग जय श्री राम का नारा लगाकर इतना मारते हैं कि उसकी जान ही चली जाती है। 

सपा सांसद ने कहा कि देश में यह कैसी व्यवस्था चल रही है। हमारे देश का निजाम कैसा है? सबको मालुम है कि मॉब लिंचिंग कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार को नहीं मालूम है। उन्होंने कहा कि ये निजाम इंसानियत के खिलाफ है। दुनिया में और कोई ऐसा देश नहीं है, जहां मॉब लिंचिंग होती हो लेकिन हमारे देश में यह हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी में कोई हल्का-फुल्का झगड़ा हो भी जाता है तो खत्म हो जाये, लेकिन बाद में पता चलता है कि मुसलमान है तो आरएसएस और बीजेपी वाले लोग नारे लगाकर मुसलमानों को फिर जान से मार देते हैं।

'देश की बर्बादी हो रही'

सपा सांसद ने कहा कि जब तक इस देश का निजाम नहीं बदलता है तब तक देश ठीक तरीके से नहीं चल सकता है। देश की बर्बादी हो रही है लेकिन निजाम को इस बात की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव यह तय कर देगा कि देश किस तरफ जाना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार से केवल मुसलमान ही नहीं बल्कि देश के हिंदू समेत सभी समुदाय परेशान हो चुके हैं। यह लोग हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाकर देश की शांति और हालात को बिगाड़ रहे हैं।

अबू आजमी ने भी उठाए सवाल 

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने इस दौरान देश में मुस्लिम लोगों के हालातों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जयपुर में जो हुआ, हम इसकी निंदा करते हैं। पूरे भारत भर देश में कहीं ना कहीं मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहे हैं। एक शख़्स को मंदिर में भगवान का प्रासाद खाया इसलिए मारा जाता है। नंदुरबार में हुआ, सातारा में हुआ। कई जगह पर मुस्लिमों पर अत्याचार किए जा रहे हैं और और ये लोग उल्टा मुस्लिमों का कहतें हैं कि आपके आका पाकिस्तान में बैठे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।