बॉलीवुड: लॉकडाउन के बीच ट्विंकल के साथ क्यों गए थे अस्पताल अक्षय कुमार, सामने आई वजह

बॉलीवुड - लॉकडाउन के बीच ट्विंकल के साथ क्यों गए थे अस्पताल अक्षय कुमार, सामने आई वजह
| Updated on: 30-Mar-2020 03:58 PM IST
मुंबई: इस वक्त देश में लगे लॉकडाउन में लोग मना रहे हैं कि उन्हें बाहर न जाने पड़े। लेकिन पिछले दिनों ट्विंकल खन्ना इस लॉकडाउन के बीच पति अक्षय कुमार के साथ हॉस्पिटल जाती नजर आईं। दरअसल उन्हें पैर में चोट लग गयी, जिस कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। अक्षय और ट्विंकल दोनों मास्क पहने अस्पताल में दिखाई दिए। अब ट्विंकल ने अपने प्लास्टर्ड पैर की फोटो साझा की है।

इस फोटो के साथ ट्विंकल ने सारकास्टिक लहजे में कहा कि अभी जब लॉकडाउन की वजह से वे कहीं नहीं जाना चाहती थी तभी उनका पैर टूट गया। उन्होंने लिखा- 'करण कपाड़िया (ट्विंकल के कजिन) से सलाह लेते हुए बच्चों ने मेरे प्लास्टर पर टिक-टैक-टो खेलना शुरू कर दिया है। सिल्वर लाइनिंग! इससे बेहतर कोई समय नहीं था पैर तोड़ने के लिए, वैसे भी मैं कहीं जाने वाली नहीं थी।'

View this post on Instagram

And taking advice from @karankapadiaofficial the kids have played Tic-Tac-Toe on my cast. Silver lining-Never been a better time to break a leg because where was I going to go anyway :) #TheUpsideOfLockDown

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

इससे पहले ट्विंकल ने वीडियो शेयर कर लॉकडाउन में निकलने की वजह भी बताई थी। उन्होंने वीडियो में मुंबई की खाली सड़कों को दिखाया। उन्होंने लिखा- 'अस्पताल से लौटते हुए खाली सड़कें। घबराइए मत, अभी मैं कुछ नहीं करूंगी क्योंकि अभी मैं उस हालत में नहीं हूं'।

अक्षय द्वारा किए गए डोनेशन पर ट्विंकल ने जताई थी खुशी

बता दें ट्विंकल के पति और एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। उनके इस सराहनीय कदम की जहां फैंस प्रशंसा कर रहे हैं वहीं ट्विंकल ने भी अक्षय पर गर्व जताया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।