IND vs NZ: हनुमा विहारी के साथ नहीं हुई नाइंसाफी! सामने आई टीम इंडिया से ड्रॉप करने की वजह

IND vs NZ - हनुमा विहारी के साथ नहीं हुई नाइंसाफी! सामने आई टीम इंडिया से ड्रॉप करने की वजह
| Updated on: 13-Nov-2021 09:44 PM IST
IND vs NZ | भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test Series) के लिए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को ड्रॉप करने के बाद बीसीसीआई को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब इसकी वजह सामने आई है.

हनुमा विहारी को ड्रॉप करने पर भड़के फैंस

क्रिकेट फैंस हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्टन न करने को लेकर भड़क गए हैं. गौरतलब है कि हनुमा ने अपनी संयम भरी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराया था. कई लोग अजिंक्य रहाणे को लगातार तरजीह दिए जाने को लेकर भी गुस्से में हैं क्योंकि रहाणे काफी वक्त से अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे.

हनुमा विहारी क्यों नहीं हुए सेलेक्ट?

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया में सेलेक्ट न करते हुए दक्षिण अफ्रीका जाने वाली इंडिया-ए टीम के लिए चुना गया है. स्पोर्ट्स टुडे की खबर के मुताबिक इसकी वजह ये है कि सेलेक्टर्स विहारी को टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के लिए तैयार करना चाहते हैं. अगर वो इंडिया-ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इस दौरे पर भारतीय मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

भारत का दक्षिण अफ्रीका टूर कब?

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने ऐलान किया है कि टीम इंडिया (Team India) प्रोटियाज (Proteas) के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने इस साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका जाएगी और अगले साल के शुरुआती महीने तक रहेगी.

IPL की वजह से टल गया था दौरा

टीम इंडिया (Team India) को सितंबर 2021 में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) जाना था, लेकिन आईपीएल के रीशेड्यूल होने की वजह से इसको टाल दिया गया. गौरतलब है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किया गया.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।