COVID-19 Update: क्यों सिंगापुर बंद कर रहा है स्कूल, नए वैरिएंट को लेकर भय का माहौल, जानें सबकुछ
COVID-19 Update - क्यों सिंगापुर बंद कर रहा है स्कूल, नए वैरिएंट को लेकर भय का माहौल, जानें सबकुछ
|
Updated on: 19-May-2021 07:00 AM IST
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) के बीच अब सिंगापुर (Singapore) में कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया को परेशान कर दिया है। सिंगापुर की सरकार ने कहा है कि कोरोना का B.1.617 वैरिएंट बच्चों में ज्यादा असर डाल रहा है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा है कि बच्चे कोरोना के नए वेरिएंट B.1.617 के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना का ये वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। सिंगापुर ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद लोगों के जमा होने और जन गतिविधियों पर कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। हालांकि सिंगापुर में अभी तो कोई निश्चित डेटा नहीं है कि कितने बच्चे इस नए वैरिएंट के शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि देश में नए मामलों में तेजी आई है इस वजह से लोगों की आवाजाही पर रोक लगानी बेहद जरूरी है। बता दें कि सिंगापुर के कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दुनियाभर में तारीफ हुई है। देश में अब तक कोरोना के 61 हजार केस सामने आए हैं। इनमें भी ज्यादातर विदेशी मजदूरों की डॉरमेट्री से आए हैं। पूरे देश की करीब 20 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। देश में मॉडर्ना और फाइज़र की वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है। दिल्ली के सीएम के बयान के बाद भारत में छिड़ी चर्चादरअसल मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सिंगापुर वैरिएंट की वजह से भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार अपील करते हुए कहा है कि सिंगापुर से आवाजाही पर रोक लगाई जाए। इस वायरस के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कोविड नेशलन टास्क फोर्स के सदस्य डॉ। वीके पॉल ने कहा है कि बच्चों में कोविड संक्रमण को लेकर हम वैरिएंट को लेकर आ रही रिपोर्ट्स का परीक्षण कर रहे हैं। राहत वाली बात यह है कि उनमें संक्रमण गंभीर नहीं हो रहा है। हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।सिंगापुर सरकार चिंतित, स्कूल किए जा रहे हैं बंदसिंगापुर में बीते महीनों के दौरान नए मामलों की संख्या लगभग ना के बराबर रही है। दक्षिण एशियाई देशों में तुलनात्मक रूप से यहां बेहद कम मामले सामने आए हैं। लेकिन अब लोकल स्तर पर संक्रमण के बढ़े मामलों ने देश की सरकार को चिंतित कर दिया है। इसलिए अब स्कूलों समेत अन्य जगहों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। देश में बीते साल कोरोना की पहली लहर के बाद से ही सार्वजनिक जगहों पर सीमित छूट ही जाती है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।