देश: पत्नी ने एक फोन किया और चीन बॉर्डर से बिना बताए घर पहुंच गया एयरफोर्स का जवान, अब...
देश - पत्नी ने एक फोन किया और चीन बॉर्डर से बिना बताए घर पहुंच गया एयरफोर्स का जवान, अब...
|
Updated on: 17-Jul-2020 09:40 AM IST
ग्वालियर। भारत-चीन बॉर्डर (Indo-China Border) पर तैनात वायुसेना (Air Force) का एक जवान ड्यूटी से गायब होकर ग्वालियर स्थित घर आ गया। जवान के इस तरह गायब होने से बॉर्डर पर तैनात वायुसेना में खलबली मच गई। उसकी तलाश में एयरफोर्स पुलिस ने ग्वालियर हजीरा थाना पुलिस के साथ घर पर दबिश दी तो वायुसैनिक घर पर मिल गया। ड्यूटी से बिना बताए लापता हुए जवान को एयरफोर्स पुलिस अपने साथ ले गई। ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के खारा कुआं पर रहने वाले अनिल राजावत वायुसेना में हैं। उनकी तैनाती इन दिनों सतवारी में बॉर्डर पर है। चीन से तनाव के माहौल के कारण अभी बॉर्डर पर तैनात फोर्स को अवकाश नहीं दिया जा रहा है। इन हालात में अनिल ड्यूटी से लापता हो गया। इससे वहां खलबली मच गई। अनिल की तलाश में एयरफोर्स की टीम लगी हुई थी। तलाश में पता चला कि अनिल घर पर है। खबर मिलते ही एयरफोर्स पुलिस की टीम हजीरा थाना पहुंची। वहां से पुलिस फोर्स को लेकर अनिल के घर पहुंची और अनिल घर पर फोर्स को मिल गया।पत्नी ने किया था फोनअनिल ने पूछताछ में फोर्स को बताया कि उसकी पत्नी का फोन आया था और उससे कहा था कि घर पर आना पड़ेगा बहुत जरूरी काम है। कुछ भी हालात हों तुरंत आ जाओ। उसे पता था कि बॉर्डर पर जो हालात हैं, उसमें छुट्टी नहीं मिलेगी। इसलिए चुपचाप ड्यूटी से गायब होकर घर आ गया। सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि एयरफोर्स की टीम अनिल को अपनी कस्टडी में साथ लेकर चली गई है, जंहां उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।