Shocking: सुहाने मौसम का वीडियो बना रही थी पत्नी,अचानक पति पर आसमान से गिरी बिजली! और फिर...

विज्ञापन
Shocking - सुहाने मौसम का वीडियो बना रही थी पत्नी,अचानक पति पर आसमान से गिरी बिजली! और फिर...
विज्ञापन

Shocking: खौफनाक बिजली गिरी और उसकी पत्नि उस वक्त पूरी घटना को वीडियो में कैद कर रही थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

शख्स के ऊपर गिरी खौफनाक बिजली     

दरअसल अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर हाईवे पर सफर कर रहा था. तभी अचानक से आकाश से बुरी तरह बिजली गिरी. ऐसा तब हुआ जब ये शख्स हाईवे पर अपना ट्रक लेकर कहीं जा रहा था. बिजली इस शख्स के ट्रक के ऊपर ही गिरी थी. लेकिन अच्छी बात ये रही कि उस शख्स को कुछ नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आकाशीय बिजली गिरने का ये वीडियो काफी डरावना है.

पत्नी ने रिकॉर्ड कर लिया वीडियो

जिस वक्त ये शख्स अपना ट्रक लेकर चल रहा था तो पीछे ही सड़क पर उसकी पत्नी भी एक दूसरी गाड़ी में थी. तभी मौसम एकदम से बदल गया और तेज तूफान के साथ बिजली भी चमकने लगी. तभी उस शख्स की पत्नी ने सोचा कि वो इस नजारे का वीडियो अपने फोन में शूट करले. लेकिन तभी आसमान से भयंकर बिजली गिरी. ये बिजली इस महिला के पति के ट्रक पर गिरी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है.     

वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. Fox13 न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब वो महिला कैमरे में वीडियो से रिकॉर्ड कर रही थी तभी ये खौफनाक मंजर लोगों को देखने को मिला. एक बार को तो उस महिला को भी ये महसूस हो गया था कि इतनी खतरनाक बिजली गिरने पर उसके पति का हाल बेहाल हो गया होगा, लेकिन सब ठीक रहा और कुछ खराब नहीं हुआ.