Nitin Desai Suicide: नितिन देसाई सुसाइड से पहले रात 3 बजे किसके साथ थे, हुआ बड़ा खुलासा

विज्ञापन
Nitin Desai Suicide - नितिन देसाई सुसाइड से पहले रात 3 बजे किसके साथ थे, हुआ बड़ा खुलासा
विज्ञापन

Nitin Desai Suicide: बॉलीवुड के पॉपुलर ऑर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन के बाद से लगातार उनकी डेथ को लेकर सस्पेंस बना हुआ है और पुलिस गंभीरता से इसकी तहकीकात भी कर रही है. नितिन देसाई केस में 11 ऑडियो क्लिप्स सामने आए हैं. ये ऑडियो क्लिप्स काफी अहम हैं. सभी ऑडियो क्लिप सुसाइड की रात को ही रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा नितिन देसाई ने सारी बातें सिलसिलेवार ढंग से रिकॉर्ड की हैं.

नितिन देसाई द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो क्लिप की संख्या लगभग 11 बताई जा रही है जिसमें से कुछ ऑडियो क्लिप 20 मिनट कुछ 12 मिनट और कुछ निश्चित समय के हैं. सूत्रों के हवाले से ये भी सामने आया है कि कुछ ऑडियो क्लिप खाली भी हैं. पहले ऑडियो क्लिप की शुरुआत नितिन देसाई लालबाग के राजा को अंतिम सम्मान देने से करते हैं और फिर भावुक होकर बोलना शुरू करते हैं.

किस शख्स से मिले थे नितिन देसाई?

नितिन देसाई ने सुबह 3 बजे स्टूडियो के कुछ हिस्सों का दौरा किया था. उस समय उनके परिचित योगेश ठाकुर उनके साथ थे. नितिन देसाई योगेश ठाकुर के साथ ‘मराठी पॉल पड़ते पुधे’ के पुराने सेट पर गए थे.

नितिन देसाई इस ऑडियो क्लिप के जरिए अपने जीवन यात्रा के बारे में बताते हैं. इसमें उन्होंने मंच पर अपने काम की शुरुआत और अपने करियर में हासिल की गई सफलता के बारे में विस्तार से बताया. आर्ट डायरेक्टर ने बताया कि देसाई जीवापैड एनडी स्टूडियो को वे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं. इसके आगे नितिन देसाई ने बताया कि उन्होंने स्टूडियो की स्थापना कैसे की, उन्होंने इतनी सारी दौलत कैसे हासिल की और फिर विपरीत परिस्थितियों में अपनी सम्पत्ति को कैसे बचाया.

लेकिन ये सब पेश करने के बाद उन्होंने एडलवाइस कंपनी पर कई आपत्तियां जताई हैं. एडलवाइस कंपनी से लिए गए लोन और लोन को वसूल करने के तरीके पर आपत्ति जताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए गए. वहीं नितिन की बात करें तो उनके अंतिम दर्शन करने फिल्म और पॉलिटिक्स से जुड़ी कई नामी हस्तियां शामिल हुईं और इस मशहूर कलाकार को श्रद्धांजलि दी.