Baby Born With Permanent Smile: नहीं देखी होगी ऐसी बच्ची जो 'स्माइल' के साथ हुई पैदा, दुनियाभर में सिर्फ 14 लोग हैं ऐसे
Baby Born With Permanent Smile - नहीं देखी होगी ऐसी बच्ची जो 'स्माइल' के साथ हुई पैदा, दुनियाभर में सिर्फ 14 लोग हैं ऐसे
|
Updated on: 28-May-2022 06:01 PM IST
Parents Open TikTok Account To Spread Awareness: दुर्लभ जेनेकिट कंडीशन वाली इस बच्ची को द्विपक्षीय मैक्रोस्टोमिया (Bilateral Macrostomia) है। ये एक ऐसी स्थिति है जहां मुंह के कोने एक साथ ठीक से फ्यूज नहीं हो पाते हैं। इसी कारण से ये बच्ची ऐसी स्माइल (Smile) के साथ पैदा हुआ है। दुनियाभर में सिर्फ 14 ऐसे लोगइस बच्ची आयला समर मुचा (Ayla Summer Mucha) के दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई माता-पिता क्रिस्टीना वर्चर (Cristina Vercher) और ब्लेज मुचा (Blaize Mucha) ने टिकटॉक अकाउंट शुरू कर इस कंडीशन का खुलासा किया। बता दें कि दुनिया भर में इस तरह के 14 ही लोग हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयला के जन्म के तुरंत बाद डॉक्टरों ने इस दुर्लभ कंडीशन के बारे में बता दिया था। खोला टिकटॉक अकाउंटबच्ची के पैरेंट्स (Parents) ने जैम प्रेस को बताया, 'ब्लेज और मुझे इस स्थिति के बारे में पता नहीं था और न ही कभी किसी मैक्रोस्टोमिया के साथ पैदा हुए व्यक्ति से वे मिले थे।' शुरुआत में दोनों अपनी बेटी (Daughter) की हालत को लेकर काफी चिंतित थे। अपनी बेटी की स्थिति के बारे में जागरूकता (Awareness) फैलाने के लिए इस दंपति ने अपना एक टिकटॉक अकाउंट (TikTok Account) खोला। सर्जरी की दी जाती है सलाहमैक्रोस्टोमिया वाले मरीजों (Patients) को अक्सर उनके चेहरे की कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए सर्जरी (Surgery) कराने की सलाह दी जाती है। आयला के माता-पिता कंफर्म नहीं हैं कि वे ट्रांसफॉर्मेटिव सर्जरी और उसके बाद के प्रभावों (Effects) को कैसे संभाल पाएंगे।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।