मोबाइल-टेक: Xiaomi Mi 10 Ultra फोन 16GB रैम, 512GB स्टोरेज के साथ 11 अगस्त को होगा लॉन्च
मोबाइल-टेक - Xiaomi Mi 10 Ultra फोन 16GB रैम, 512GB स्टोरेज के साथ 11 अगस्त को होगा लॉन्च
|
Updated on: 09-Aug-2020 05:43 PM IST
Xiaomi (शाओमी) ने अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर 11 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है। इस इवेंट में कंपनी अपने सबसे प्रीमियम Mi 10 सीरीज को लॉन्च करेगी। कई रिपोर्टों में कहा जा रहा है इसे Mi 10 Pro Plus के नाम से लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब कंपनी के को-फाउंडर Lei Jun ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस डिवाइस को Mi 10 Ultra के नाम से ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। उन्होंने वीबो पर इस बात की पुष्टि की है। वहीं Mi 10 Ultra के केसिस भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इन केसिस के मुताबिक शाओमी Mi 10 Ultra ट्रांसपैरेंट कवर ऑप्शन के साथ भी आ सकता है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है फोन में 16जीबी रैम के साथ 120x जूम भी दिया जा सकता है। एक टिप्स्टर Bhuvnesh Bagri ने भी Mi 10 Ultra के केस लीक किए थे। इससे पता चला था कि फोन के बैक पैनल के लेफ्ट में कैप्सूल शेप्ड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं इससे पहले लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक Mi 10 Ultra को सेरेमिक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। मोबाइल को 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। ट्रांसपैरेंट बैक फिनिश फोन 12जीबी रैम/16जीबी रैम और 256 जीबी/512 जीबी स्टोरेज स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। Lei Jun ने कहा है कि चाइना वेरिएंट को Mi 10 Supreme Commemorative एडिशन कहा जाएगा, जो शाओमी के 10 साल के सफर की याद दिलाएगा।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।