गैजेट: Xiaomi लाने वाला है 108 MP कैमरे वाला Mi CC9 Pro फोन, जानें कीमत

गैजेट - Xiaomi लाने वाला है 108 MP कैमरे वाला Mi CC9 Pro फोन, जानें कीमत
| Updated on: 22-Oct-2019 05:01 PM IST
गैजेट डेस्क | Xiaomi ने कुछ दिन पहले Mi CC9 और CC9e को चीन में लॉन्च किया था. अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी इस सीरीज़ का अगला फोन Xiaomi Mi CC9 Pro लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि Mi CC9 Pro देश में 24 अक्टूबर को लॉन्च होगा. हालांकि उसके पहले ही एक टिप्सटर ने इसके स्पेसिफिकेशनंस को शेयर किया है.

ट्विटर यूज़र सुधांशु अंभोर ने इस डिवाइस के फीचर पोस्ट करके यूज़र्स से इसकी खासियतों का अंदाज़ा लगाने को कहा. बाद में उन्होंने खुद इस बात को साफ किया कि ये स्पेसिफिकेशन Mi CC9 के हैं. उन्होंने फोन की कीमत भी बताई उनके मुताबिक 6जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाले फोन की इसकी कीमत 2599 युआन यानी करीब 26 हज़ार रुपये होगी.

मिलेगा 108 MP का प्राइमरी कैमरा-

पहले की लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi CC9 में 108 MP का कैमरा सेंसर है जो कि अभी सिर्फ शियोमी के एमआई अल्फा मिक्स (Mi Alpha Mix) फोन में आता है. ट्विटर यूजर सुधांशु ने यह भी बताया है कि 108 मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरे के अलावा इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस होगा. लीक के मुताबिक, शियोमी Mi CC9 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर से पावर्ड होगा. यही प्रोसेसर Oppo Reno 2 में दिया गया है.

नॉच डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी-

लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 4,000 mAh की बैटरी होगी, जो कि 20W+ फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी. Mi CC9 Pro में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच का HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीट में यह भी बताया गया है कि इस फोन की मोटाई 9mm होगी और वजन 180 ग्राम होगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।