देश: यशवंत सिन्हा बोले- सुशांत केस में राजनीति कर रही बिहार और केंद्र की सरकार
देश - यशवंत सिन्हा बोले- सुशांत केस में राजनीति कर रही बिहार और केंद्र की सरकार
|
Updated on: 10-Sep-2020 08:04 AM IST
Bihar: सुशांत सिंह राजपूत केस पर केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार और भारत की सरकार ने जो कदम उठाए थे उसके पीछे उनती मंशा सच्चाई जानने की नहीं बल्कि राजनीतिकरण करने की थी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सुशांत सिंह केस पर पोस्टर जारी करने के सवाल पर आजतक से खास बातचीत में सिन्हा ने कहा कि ये बिल्कुल गलत किया गया है। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। अब ऐसा लगता है कि जो कदम बिहार की सरकार और भारत की सरकार ने उठाया था उसके पीछे मंशा जो थी वो सच्चाई जानने की नहीं थी बल्कि राजनीतिकरण की थी।पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि सुशांत के केस में जो जांच हो रही है, उस पर मुझे पूरा विश्वास है कि उनके परिवार को इंसाफ मिलेगा और सच्चाई सामने आएगी। बिहार में खत्म हो 30 साल का लॉकडाउनः सिन्हाबिहार विधानसभा चुनाव से पहले यशवंत सिन्हा समस्तीपुर में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (यूडीए) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में 30 सालों से लॉकडाउन लगा है अब जरूरत है युवाओं को आगे आकर इस लॉकडाउन को खत्म करने की।राज्य में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का सम्मेलन शुरू हो गया है। इसी क्रम में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस का एक कार्यकर्ता सम्मेलन समस्तीपुर के उजियारपुर में हुआ।इस सम्मेलन को यूडीए के संयोजक और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि यूडीए बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारे देश में जो भी सरकार बनती है वो चुनाव के माध्यम से ही बनती है। जब कोई सरकार विकास में अवरोधक बनती है तो सरकार बदलना जरूरी हो जाता है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को बदलना है तो इसलिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ना होगा। जदयू पर लोजपा लगातार हमला कर रही है के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि उन लोगों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।उन्होंने कहा कि हम लोगों ने निर्णय लिया है कि यूडीए में हम अपराधी तत्वों को शामिल नहीं करेंगे न ही चुनाव में खड़ा करेंगे। साफ सुथरी राजनीति होनी चाहिए। बिहार की अगर अन्य पार्टियों में दम है तो साफ इस तरह का घोषणा कर दें। हम जानते है कि वो लोग ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वो लोग मुद्दों की राजनीति नहीं कर रहे मूल्यों की राजनीति कर रहे है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।