Weather Alert: राजस्थान में येलो अलर्ट जारी, आज इन जिलों में गरज के साथ हो सकती है झमाझम बारिश
Weather Alert - राजस्थान में येलो अलर्ट जारी, आज इन जिलों में गरज के साथ हो सकती है झमाझम बारिश
|
Updated on: 20-Sep-2020 07:20 AM IST
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को कई जिलों में बारिश (Rain) हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय एक सिस्टम के कारण अभी तक मानसून की विदाई नहीं हुई है। यही वजह है कि सिस्टम के कारण प्रदेश में बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के दक्षिण हिस्से के कुछ जिलों में मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने 7 जिलो के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर 23 सितम्बर तक जारी रह सकता है। विभाग ने 23 सितम्बर तक प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें दक्षिण पूर्वी राजस्थान के जिले शामिल हैं। प्रदेश से इस बार मानसून की विदाई में देरी हो गई है। फिलहाल, बने सिस्टम के कारण लगतार बारिश का दौर जारी है। इस परिस्थिति के चलते इस माह के आखिरी में ही मानसून की प्रदेश से वापसी संभव है। गर्मी बढ़ी, चूरू में पारा 41 डिग्री के पार पहुंचाबता दें कि इससे पहले गुरुवार को खबर सामने आई थी कि बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ने के साथ ही प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में बुधवार को चूरू सबसे गर्म क्षेत्र रहा। चूरू में दिन का पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, पिलानी और श्रीगंगानगर में पारा 39 तथा जैसलमेर और बीकानेर में 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी ने तीखे तेवर दिखाये जिससे लोग गर्मी से त्रस्त रहे।अब पूरी तरह से विदाई के मूड में आ चुका है मॉनसूनहाल ही में विदाई की बेला में फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून प्रदेश में कोई चमत्कार नहीं दिखा पाया। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश को भिगो नहीं सका। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान था कि इससे राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून अब पूरी तरह से विदाई के मूड में आ चुका है। वैसे भी प्रतिवर्ष 17 सितंबर के आसपास मॉनसून विदाई लेना शुरू कर देता है। सितंबर माह के अंत तक यह प्रदेश से विदा हो जाता है। राजस्थान में इस बार मॉनसून बेहद सामान्य रहा है। यह जरूर है कि इसने औसत बारिश का आंकड़ा छू लिया है। लेकिन कुछ जिले अपनी औसत बारिश के आंकड़े से पीछे रह गये।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।