देश: ISIS आतंकी अबू यूसुफ का जाकिर नाइक कनेक्शन, हुआ ये बड़ा खुलासा

देश - ISIS आतंकी अबू यूसुफ का जाकिर नाइक कनेक्शन, हुआ ये बड़ा खुलासा
| Updated on: 24-Aug-2020 04:05 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार रात एनकाउंटर के बाद पकड़े गए आईएसआईएस आतंकी मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अबू यूसुफ सोशल मीडिया पर अक्सर जाकिर नाइक के वीडियो देखा करता था। आईएसआईएस आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम 9वीं तक पढ़ा है। वह टेलीग्राम ऐप के जरिए आईएसआईएस के हैंडलर्स से जुड़ा था और फिदायीन बनने की ट्रेनिंग ले रहा था। वह हैदराबाद से दुबई और फिर सऊदी अरब पहुंचा था। सऊदी अरब में वह कुछ दिन जेल में भी रहा था। ये सारी जानकारियां पुलिस को अबू यूसुफ की पत्नी आयशा ने दीं। 

आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के बलरामपुर स्थित घर से दो मानव बम जैकेट, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, आईएसआईएस का झंडा और भड़काऊ साहित्य बरामद हुआ है। दिल्ली एटीएस ने ये सभी चीजें बरामद की हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो जो मानव बम जैकेट बरामद किया गया है उसे फिदायीन हमले में इस्तेमाल किया जाना था। 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अबु यूसुफ को लेकर यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे में स्थित उसके घर पहुंची थी। उसका एक दूसर घर मोकामा बढ़िया भैसाही गांव में है, पुलिस अबू यूसुफ को लेकर वहां भी गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम के साथ यूपी एटीएस की टीम भी मौजूद रही।


सऊदी अरब में जेल में भी रहा था अबू यूसुफ

अबू यूसुफ की बहन ने बताया कि अबू यूसुफ पीओपी का काम करता था। वह 2005 में पहली बार 6 महीने के लिए दुबई गया था। दुबई से लौटकर उसने कुछ दिन हैदराबाद में काम किया। एक बार फिर 2006 में सऊदी अरब गया और वहां 2011 तक रहा। बहन ने बताया कि सऊदी अरब में वह कुछ समय जेल में भी रहा था। अबू का 2011 में आयशा के साथ निकाह हुआ था। वह 2015 में 15 दिन के लिए कतर गया था। उतरौला में अबू यूसुफ ने कॉस्मेटिक्स की दुकान खोली थी, लेकिन वह दुकान पर कम ही बैठता था। उसके पिता वकील अहमद ही दुकान संभालते थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।