दिल्ली / 18+ के लिए 50% दिल्ली के वैक्सीन केंद्र बंद, बाकी बुधवार को बंद: आतिशी

Zoom News : Jun 16, 2021, 03:12 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन का संकट फिलहाल समाप्त होता नहीं दिख रहा है। 18+ आयु वर्ग के लिए आज से कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद होना शुरू हो जाएंगे। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के बीस फीसदी युवा वैक्सीनेट हो चुके हैं लेकिन मंगलवार फिर युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद होना शुरू हो जाएंगे। 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लिए कोवीशील्ड के आधे से ज्यादा सेंटर आज बंद हो जाएंगे।

कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए 2 दिन का स्टॉक उपलब्ध है। दिल्ली के पास युवाओं के लिए सोमवार सुबह तक 18 हजार कोवैक्सीन और 42 हजार कोवीशील्ड की डोज उपलब्ध थीं। युवा आगे आकर अपने आप को वैक्सीनेट करवाना चाहते हैं। केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएं।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के पास 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन का 11 दिन और कोवीशील्ड का 24 दिन का स्टॉक उपलब्ध है। दिल्ली में 60,88,469 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 46,45,750 लोगों को पहली और 14.42 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं। दिल्ली में 13 जून को 14,448 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।

विधायक आतिशी ने कहा कि युवा बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के बीस फीसदी युवा आज तक वैक्सीनेट हो चुके हैं। यह दिखाता है कि युवा आगे आकर अपने आप को वैक्सीनेट करवाना चाहते हैं। इसी कारण केंद्र सरकार से हमने लगातार अपील की है कि दिल्ली को जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाएं, ताकि दिल्ली के युवा अपने आप को वैक्सीनेट करवा सकें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER