Vikrant Shekhawat : Jun 22, 2021, 08:26 PM
बॉलीवुड | कोरोना महामारी ने जब से दस्तक दी है, सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बन कर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। कोई भी शख्स मदद की गुहार लगाता है तो सोनू उस तक अपनी मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं। हाल ही में एक्टर से एक शख्स ने ऐसी मदद मांगी कि आपको हंसी आ जाएगी। शख्स ने मांगा गर्लफ्रेंड के लिए iPhone'इंजीनियरिंग लड़का' के नाम से बने ट्विटर प्रोफाइल ने सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके फाउंडेशन को टैग करते हुए लिखा, 'भाई मेरी गर्लफ्रेंड iPhone मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है??' सोनू सूद ने भी इस यूजर को मजेदार जवाब दिया, जिसके बाद यह ट्वीट काफी वायरल हो रही है। सोनू सूद ने जवाब में लिखा, 'उसका तो पता नहीं, अगर iPhone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा।' सोनू ने इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।
सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलेंआपको बता दें, हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट के एक फैसले ने सोनू सूद (Sonu Sood) की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। दरअसल, सोनू सूद ने महामारी में सोशल मीडिया के जरिए अपने पास आए फरियादियों को कोरोना से जुड़ी दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया है कि वह सोनू सूद और विधायक जीशान सिद्दीकी की जांच कर यह पता लगाए कि कोरोना की दवाइयां उन तक कैसे पहुंचीं। कोर्ट ने मांगा जवाबकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि एक सिलेब्रिटी खुद को 'मसीहा' बता रहा है, जबकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि जो दवाइयां उन्होंने दी हैं, वह नकली हैं या अवैध तरीके से उन तक पहुंचाई जा रही हैं।उसका तो पता नहीं,
— sonu sood (@SonuSood) June 22, 2021
अगर iphone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा😂 https://t.co/t99rnT8z22